पीरटांड़. भारत नौजवान सभा जिला इकाई की बैठक रविवार को पालगंज के सिमरबेड़ा में हुई. बैठक में मुख्य रूप से बिजली एवं स्वास्थ्य विभाग मे व्याप्त कुव्यवस्था पर चर्चा की गयी. बताया गया कि इन दिनों बिजली कटौती से पीरटांड़ की जनता बेहाल हो चुकी है. खास कर मैट्रिक की तैयारी कर रहे बच्चों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगर विभाग इस पर पहल नहीं करती है तो भारत नौजवान सभा एक फिर आंदोलन करेगी. अध्यक्षता कर रहे सभा के जिलाध्यक्ष रविरंजन सिन्हा ने कहा कि मई 2011 में ही विभाग ने पीरटांड़ में बराकर से पालगंज तक के तारो को बदलने का निर्णय लिया था. जो आज तक बदला नहीं गया है. बिजली विभाग ने लोगों को आश्वासन देकर धोखा दिया है. इस बार विभाग को तार बदलने के लिए मजबूर कर दिया जायेगा. इधर, स्वास्थ्य विभाग पर अंगुली उठाते हुए कहा कि इस विभाग में भ्रष्टाचार हावी है. कोई भी अस्पताल कारगर नहीं है. साथ ही विभाग से स्वास्थ्य केंद्रों, उपस्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की व्यवस्था एवं कोई सुविधा नहीं है. उन्होंने जिला के सभी केंद्रों में विभाग से सभी प्रकार की व्यवस्था की मांग की. अगर संबंधित विभाग पहल नहीं करता है तो भानौस आंदोलन करने पर बाध्य होगी. बैठक में महादेव मुर्मू,भगवान किस्कू, मुरली साहू, किशोर टुडू, दीपक साव, अशोक मिश्रा, कार्तिक राय, महेंद्र सोरेन, मनोज टुडू सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
नौजवान सभा की बैठक में समस्याओं पर चर्चा
पीरटांड़. भारत नौजवान सभा जिला इकाई की बैठक रविवार को पालगंज के सिमरबेड़ा में हुई. बैठक में मुख्य रूप से बिजली एवं स्वास्थ्य विभाग मे व्याप्त कुव्यवस्था पर चर्चा की गयी. बताया गया कि इन दिनों बिजली कटौती से पीरटांड़ की जनता बेहाल हो चुकी है. खास कर मैट्रिक की तैयारी कर रहे बच्चों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement