चित्र परिचय : 4. कार्यशाला में उपस्थित वक्ता गिरिडीह. बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम पर मंगलवार को गिरिडीह स्थित होटल ओरबिट में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का आयोजन जागो फाउंडेशन व यूनिसेफ के सहयोग से किया गया. वक्ताओं ने कहा कि बाल विवाह के संबंध में कई भ्रांतियां हैं. जिले में आज भी 62 प्रतिशत शादियां कम उम्र में हो रही है जो चिंता का विषय है. बाल विवाह पर रोक के लिए एकजुटता जरूरीआज भी बाल विवाह को सामाजिक व धार्मिक मान्यता प्राप्त है. अगर हम अपने-अपने स्तर से प्रयास करें तो बाल विवाह पर अंकुश लग सकता है. बाल विवाह के मामले में गिरिडीह पिछड़े जिलों से भी आगे है. बच्चे राष्ट्र के धरोहर होते हैं. अगर उस धरोहर को हम सही रूप में संरक्षित नहीं करेंगे तो देश का विकास कैसे होगा. बाल विवाह को समाप्त करने के लिए लोगों को एकजुट होना होगा और इसके लिए जिला स्तर पर एक मंच बनाना होगा. इन्होंने रखे विचारकार्यशाला में संस्था के सचिव बैद्यनाथ, सुरेश शक्ति, उमेश कुमार, दिगंबर प्रसाद दिवाकर, राजकुमार राज, अधिवक्ता नित्यानंद प्रसाद व रेणु वर्मा, मुखिया भागीरथ मंडल, वीणा वर्मा, बैजनाथ प्रसाद बैजू, महेंद्र वर्मा, प्रवीण कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में सरोजित कुमार, गेंदो प्रसाद वर्मा, एहसान अंसारी, मंजूर अंसारी की भूमिका सराहनीय रही.
BREAKING NEWS
बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम पर कार्यशाला
चित्र परिचय : 4. कार्यशाला में उपस्थित वक्ता गिरिडीह. बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम पर मंगलवार को गिरिडीह स्थित होटल ओरबिट में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का आयोजन जागो फाउंडेशन व यूनिसेफ के सहयोग से किया गया. वक्ताओं ने कहा कि बाल विवाह के संबंध में कई भ्रांतियां हैं. जिले में आज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement