गिरिडीह. 14 वर्ष के बाद झारखंड में भाजपा के नेतृत्व में बहुमत की सरकार का गठन होने जा रहा है. लिहाजा जिला के भाजपाइयों में भारी उत्साह है. भाजपाई इस बात को लेकर भी आशान्वित हैं कि विधान सभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के कारण मंत्रिमंडल में गिरिडीह जिला का प्रतिनिधित्व होगा. चार पर जीत का परचम : विदित हो कि जिला की चार विधान सभा सीटों पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. गिरिडीह विस सीट पर भाजपा विधायक निर्भय कुमार शहाबादी ने झामुमो के सुदिव्य कुमार सोनू एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को परास्त किया है. लिहाजा श्री शहाबादी को मंत्री पद की दौड़ में शामिल बताया जा रहा है. वहीं जमुआ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक केदार हाजरा ने भी भारी अंतर से विजयी हासिल की है. मंत्रिमंडल में उन्हें भी स्थान मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इस संबंध में दोनों विधायकों का कहना है कि पार्टी का निर्णय उन्हें स्वीकार्य.बता दें कि झारखंड गठन के दौरान गिरिडीह जिला से मुख्यमंत्री के अलावे तीन मंत्री थे. बाद के दिनों में बदलते राजनीतिक हालात में गिरिडीह जिले का प्रतिनिधित्व मंत्रिमंडल में नहीं हो पाया. अब जबकि इस चुनाव में भाजपा ने चार विस सीट क्रमश: गिरिडीह, जमुआ, गांडेय व बगोदर में जीत दर्ज कर बेहतर प्रदर्शन किया है, लिहाजा भाजपाइयों द्वारा जिले से मंत्री बनाने की मांग उठने लगी है. इस संबंध में भाजपा के जिला मंत्री मनोज कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष दीपक पंडित, गोपाल विश्वकर्मा सरीखे नेताओं का कहना है कि भाजपा के नेतृत्व में राज्य का संपूर्ण विकास होगा. ऐसे में अगर जिले का प्रतिनिधित्व मंत्रिमंडल में मिलता है तो जिले का विकास और भी अधिक द्रुत गति से होगा.
मंत्रीमंडल में होगा गिरिडीह का प्रतिनिधित्व!
गिरिडीह. 14 वर्ष के बाद झारखंड में भाजपा के नेतृत्व में बहुमत की सरकार का गठन होने जा रहा है. लिहाजा जिला के भाजपाइयों में भारी उत्साह है. भाजपाई इस बात को लेकर भी आशान्वित हैं कि विधान सभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के कारण मंत्रिमंडल में गिरिडीह जिला का प्रतिनिधित्व होगा. चार पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement