सड़क पर उतरा आदिवासी छात्र संघ : हेडिंगसुरक्षा को लेकर असम सरकार के खिलाफ किया जायेगा आंदोलन : प्रवीणचित्र परिचय:25. आदिवासी छात्र संघ द्वारा निकाले गये कैंडल मार्च में शामिल लोग.गिरिडीह. असम में बोड़ो उग्रवादियों द्वारा किये गये आदिवासियों की हत्या के विरोध में शुक्रवार को आदिवासी छात्र संघ के सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च गिरिडीह हाई स्कूल परिसर से निकाला गया. इस दौरान छात्र संघ के सदस्यों ने कई इलाकों का भ्रमण किया. संघ के सदस्य आदिवासियों की सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे. इस संदर्भ में जिलाध्यक्ष प्रवीण मुर्मू ने कहा कि असम के आदिवासी चाय बगान एवं अन्य स्थानों पर मजदूरी करते हैं. असम के आदिवासियों का उग्रवाद से कोई लेना-देना नहीं है फिर भी वहां के आदिवासियों की हत्या की जा रही है. असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई भी आदिवासियों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रहे हैं. वहां के आदिवासियों को पुलिस सुरक्षा भी नहीं दी जा रही है. श्री मुर्मू ने कहा कि यदि असम के आदिवासियों को सुरक्षा नहीं दी जायेगी तो झारखंड के सभी आदिवासी एकजुट होकर असम सरकार के खिलाफ जन आंदोलन करेंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण मुर्मू के अलावा विनोद, वीरेंद्र, प्रवीण टुडू, अनिल, सुनील, बैसील, हेमलाल, लखन, मनेल, संतोष, मनोज, सुरेंद्र आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
असम के आदिवासियों की निर्मम हत्या को लेकर लोगों में रोष, निकाला कैंडल मार्च
सड़क पर उतरा आदिवासी छात्र संघ : हेडिंगसुरक्षा को लेकर असम सरकार के खिलाफ किया जायेगा आंदोलन : प्रवीणचित्र परिचय:25. आदिवासी छात्र संघ द्वारा निकाले गये कैंडल मार्च में शामिल लोग.गिरिडीह. असम में बोड़ो उग्रवादियों द्वारा किये गये आदिवासियों की हत्या के विरोध में शुक्रवार को आदिवासी छात्र संघ के सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाला. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement