डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के लटकटो जंगल के समीप मंगलवार की रात अपराधियों ने पांच वाहनों से हजारों रुपये नकद, मोबाइल फोन आदि लूट लिया. पुलिस के पहुंचने के बाद लुटेरे अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये. बताया जाता है कि रात करीब दस बजे अपराधियों ने लटकटो जंगल के समीप डुमरी-गिरिडीह पथ पर पत्थर लगा कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया था.
इस दौरान मार्ग अवरुद्ध देख रांची जा रहे दो वाहनों के रुकते ही सशस्त्र अपराधियों ने हमला कर दिया. अपराधियों ने वाहन में बैठे पत्रकारों से हजारों रुपये नकद व मोबाइल फोन की लूटपाट की. इसी बीच डुमरी से धावाटांड़ की ओर जा रही बोलेरो गाड़ी भी लुटेरों का शिकार बनी.
बोलेरो में बैठे आधार कार्ड बनाने वाली टीम का भोजन भी अपराधियों ने ले लिया. दो मोटरसाइकिल सवार से भी लूटपाट की गयी. सड़क अवरुद्ध होने की सूचना पर निमियाघाट पुलिस मौके पर पहुंची तो अंधेरे का लाभ उठा कर अपराधी फरार हो गये. पुलिस ने सड़क से पत्थर हटा कर यातायात को सामान्य किया. इस संबंध में निमियाघाट थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.