23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श गांवों को मिलेगा प्रोजेक्टर व एंबुलेंस

चयनित आदर्श ग्रामप्रखंडगांवधनवार : महेशमरवा, गांडेय : तेलोडीह, देवरी : तपसीडीह, बगोदर : दुंदलो गिरिडीह सदर : शीतलपुर गिरिडीह. राज्य सरकार ने आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित प्रत्येक आदर्श ग्राम को एक-एक प्रोजेक्टर व एंबुलेंस देने का निर्णय लिया है. संबंधित बीडीओ के माध्यम से ग्राम स्तर पर बनी समिति को प्रोजेक्टर व एंबुलेंस […]

चयनित आदर्श ग्रामप्रखंडगांवधनवार : महेशमरवा, गांडेय : तेलोडीह, देवरी : तपसीडीह, बगोदर : दुंदलो गिरिडीह सदर : शीतलपुर गिरिडीह. राज्य सरकार ने आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित प्रत्येक आदर्श ग्राम को एक-एक प्रोजेक्टर व एंबुलेंस देने का निर्णय लिया है. संबंधित बीडीओ के माध्यम से ग्राम स्तर पर बनी समिति को प्रोजेक्टर व एंबुलेंस दिया जायेगा. यह जानकारी एनआरएलएम के जिला समन्वयक एसी लाल ने दी. उन्होंने बताया कि जिला के धनवार प्रखंड अंतर्गत महेशमरवा, गांडेय प्रखंड के तेलोडीह, देवरी प्रखंड के तपसीडीह, बगोदर प्रखंड के दुंदलो व गिरिडीह सदर प्रखंड के शीतलपुर को आदर्श ग्राम योजना के रूप में चयनित किया गया है. बनेंगे सांस्कृतिक अखाड़े : तत्कालीन विधायक की अनुशंसा से संबंधित गांव आदर्श ग्राम के रूप में चयनित हुए हैं. सरकारी निर्देशानुसार संबंधित गांवों में ग्राम संसद का भवन व सांस्कृतिक अखाड़े बनेंगे. महेशमरवा व तेलोडीह में एनआरइपी, तपसीडीह में जिला परिषद तथा दुंदलो व शीतलपुर में भवन प्रमंडल की ओर से भवन बनाया जा रहा है. उक्त भवन में प्रोजेक्टर से ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया जायेगा और आपदा से निपटने के लिए एंबुलेंस दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें