22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौका मिला तो अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा : सरफराज

चित्र परिचय : 25. लोगों से मुलाकात करते कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सरफराज अहमदगिरिडीह. गांडेय विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरफराज अहमद ने शुक्रवार को गांडेय विस क्षेत्र के पिंडाटांड़, नावाडीह, सुग्गासार, हरिलवाटांड़ समेत कई इलाकों में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने जनता से मुलाकात की और कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थन की अपील […]

चित्र परिचय : 25. लोगों से मुलाकात करते कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सरफराज अहमदगिरिडीह. गांडेय विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरफराज अहमद ने शुक्रवार को गांडेय विस क्षेत्र के पिंडाटांड़, नावाडीह, सुग्गासार, हरिलवाटांड़ समेत कई इलाकों में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने जनता से मुलाकात की और कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थन की अपील की. मौके पर डॉ. अहमद ने अपने पूर्व के कार्यकाल का विस्तार से जिक्र किया. उन्होंने दावा किया कि मैंने अपने कार्यकाल में गांडेय विस क्षेत्र की जन समस्याओं को दूर करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष में दो वर्ष राष्ट्रपति शासन व आचार संहिता लगे रहने के कारण समय बीत गया. शेष बचे तीन वर्ष के कार्यकाल में मैंने विकास की कई योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया. क्षेत्र में पुल-पुलिया का निर्माण कराया. विभिन्न मदों से स्कूल भवन का निर्माण भी कराया. साथ ही पेयजल व्यवस्था भी सुदृढ़ करायी. उन्होंने कहा कि अभी भी कई काम अधूरे हैं. अगर इस बार जनता ने मुझे पुन: मौका दिया तो विकास के अधूरे कार्यों को पूर्ण करूंगा. डॉ. अहमद ने दावा किया कि मुझे हरेक वर्ग का समर्थन मिल रहा है. जनता ने मेरे कार्यों को देखा है. मैं हर दु:ख-सुख में जनता के बीच रहा हूं. आगे भी जनता के बीच में ही रहूंगा. यही वजह है कि जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता का प्यार व स्नेह मिल रहा है. जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, सतीश केडिया, सहदेव तुरी, निजाम अंसारी समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें