तसवीर मेल से हजारीबाग रोड. झारखंड का निर्माण यहां के लोगों के लंबे संघर्ष का परिणाम है. राज्य का निर्माण किसी जाति व धर्म के नाम पर नहीं हुआ है. झामुमो आखिरी दम तक यहां के लोगों के जल, जंगल व जमीन के अधिकार की लड़ाई के लिए लड़ता रहेगा़ यह कहना है सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का. श्री सोरेन मंगलवार को सरिया-बगोदर मुख्य मार्ग के ताड़ी मैदान में झामुमो प्रत्याशी छोटे लाल यादव के पक्ष में सभा को संबोधित कर रहे थे.
अस्थिरता पिछड़ेपन का कारण : उन्होंने कहा कि झारखंड के पिछड़ेपन का कारण राजनीतिक अस्थिरता व मौका परस्ती है़ इस राज्य में एक निर्दलीय विधायक ने सत्ता का दुरुपयोग कर राज्य का बंटाधार कर दिया़ उन्होंने बगोदर के माले प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह पर जम कर निशाना साधा़ कहा कि विधायक सत्ता का विरोध करते हैं और उल्टी चाल चल कर विधान सभा में कार्यों की योजनाओं का विरोध करते है़ं प्रत्याशी छोटे लाल यादव ने झारखंड के हित व संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण बहुमत के साथ झामुमो को जिताने की अपील की़ कार्यक्रम के दौरान हजारों की भीड़ थी़ मौके पर सुखदेव राणा, अनूप कुमार ठाकुर, मन्नू साव, कुंज लाल साव, शंकर मंडल, संतोष महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे़