मतदाता जागरूकता अभियान में संस्थाएं शामिलगिरिडीह. मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर शुक्रवार को नुक्कड़ सभा व रैली का आयोजन किया गया. जागो फाउंडेशन ने सदर प्रखंड की जीतपुर, सेनादोनी व खावा पंचायत में नुक्कड़ नाटक व सभा का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. दिल मोहम्मद अंसारी ने जाति, धर्म व वर्ग से ऊपर उठ कर मतदान की अपील की. मौके पर महेंद्र दास, दयाल तुरी, बबीता कुमारी, भीमलाल दास आदि मौजूद थे. लोकतांत्रिक परंपरा की मर्यादा : इधर, लोक शिक्षा केंद्र चैताडीह मध्य विद्यालय के बैनर तले मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी. मुखिया अनिल रजक ने इसकी अगुआई की. मौके पर वार्ड सदस्य कमरूल हुसैन, कनीजा खातून, प्रेरक मो असलम अंसारी, सावित्री देवी, मो शहजाद, मो सरफुद्दीन आदि मौजूद थे. इस दौरान मुखिया ने लोकतांत्रिक परंपरा की मर्यादा को बनाये रखने की शपथ दिलायी. एराइज इंडिया नामक संस्था ने बक्शीडीह रोड स्थित कार्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया. संचालन विवेकानंद प्रसाद ने किया. निदेशक सुशील कुमार सोनू ने कहा कि किसी भी देश के लोकतंत्र की सार्थकता शत-प्रतिशत मतदान से प्रतिनिधि के चुनाव पर निर्भर करती है. इस दौरान लोगों ने मतदान की शपथ ली और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर बल दिया. मौके पर राजेश बोस, रोबिन अल्फ्रेड, योगेश मिश्रा, मनीता बोस, सुनीता, पिंकी, सन्नी विश्वकर्मा, सिद्धार्थ, विक्रांत, विवेक आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन सुरेंद्र वर्मा ने किया.
नुक्कड़ सभा व रैली से किया जागरूक
मतदाता जागरूकता अभियान में संस्थाएं शामिलगिरिडीह. मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर शुक्रवार को नुक्कड़ सभा व रैली का आयोजन किया गया. जागो फाउंडेशन ने सदर प्रखंड की जीतपुर, सेनादोनी व खावा पंचायत में नुक्कड़ नाटक व सभा का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. दिल मोहम्मद अंसारी ने जाति, धर्म व वर्ग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement