28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाइगर्स कराटे क्लब ने मनायी बु्रशली की जयंती

गिरिडीह. टाइगर्स कराटे क्लब ने गुरुवार को इंदिरा कॉलोनी स्थित कार्यालय में मार्शल आर्ट के विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी बु्रशली की 75 वीं जयंती मनायी. मुख्य प्रशिक्षक संेसई कर्ण कुमार ने ब्रुशली की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए सेंसई कर्ण कुमार ने कहा कि बु्रशली से लोगों […]

गिरिडीह. टाइगर्स कराटे क्लब ने गुरुवार को इंदिरा कॉलोनी स्थित कार्यालय में मार्शल आर्ट के विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी बु्रशली की 75 वीं जयंती मनायी. मुख्य प्रशिक्षक संेसई कर्ण कुमार ने ब्रुशली की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए सेंसई कर्ण कुमार ने कहा कि बु्रशली से लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 27 नवंबर 1940 को अमेरिका के लांस एंजील्स में उनका जन्म हुआ था. केवल 33 वर्ष की उम्र में उन्होंने मार्शल आर्ट में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था. उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर उनके दुश्मनों ने 20 जुलाई 1973 को उन्हें मौत की नींद सुला दिया. जयंती समारोह में मिथलेश कुमार, शिवनंदन सिंह, संतोष कुमार, राजेश सूरज, हर्ष कुमार, मो. हुसैन, मो. शमशाद, हसरत मल्लिक, वीरेंद्र, साजिद, सोनू, अनिल, विपुल, सलाम, लखन, राजकुमार, गोपाल, अजय, सुबोध, पृथ्वी सिंह चौहान, टींकू समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें