गिरिडीह. विधानसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर गुरुवार को बगोदर, डुमरी, गांडेय, गिरिडीह व जमुआ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों की स्क्रूटनी उनके निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में की गयी. गिरिडीह विस के नामांकन पत्रों की जांच निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ जुल्फिकार अली के कार्यालय में हुई, जबकि गांडेय विस के नामांकन पत्रों की जांच निर्वाची पदाधिकारी सह डीएसओ रामचंद्र पासवान के कार्यालय में हुई. जमुआ विस के नामांकन पत्रों की जांच निर्वाची पदाधिकारी सह एसी रवींद्र कुमार सिंह के कार्यालय में की गयी. इसको लेकर कचहरी प्रांगण में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. पांचों विधानसभा क्षेत्र से पांच प्रत्याशियों का नामांकन विभिन्न कारणों से रद्द किया गया. इनका हुआ नामांकन रद्द विधानसभा – प्रत्याशी- दल- कारण 29 बगोदर – मुख्तार अहमद – समता पाटी – उम्र 23 वर्ष 31 गांडेय – सिद्धेश्वर हेंब्रम – भारतीय राजनीतिक विकल्प दल – पिछले विस चुनाव में चुनाव खर्च का सत्यापन नहीं कराना 31 गांडेय – मीना हांसदा सोरेन – मासस – उम्र 23 वर्ष 32 गिरिडीह – शिबू सिंह – बहुजन मुक्ति पार्टी – शपथ पत्र अपूर्ण रहना 33 डुमरी – नागेश्वर महतो – समता क्रांति दल – शपथ पत्र अपूर्ण रहना
-गिरिडीह के हर क्षेत्र से एक-एक का नामांकन रद्द
गिरिडीह. विधानसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर गुरुवार को बगोदर, डुमरी, गांडेय, गिरिडीह व जमुआ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों की स्क्रूटनी उनके निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में की गयी. गिरिडीह विस के नामांकन पत्रों की जांच निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ जुल्फिकार अली के कार्यालय में हुई, जबकि गांडेय विस के नामांकन पत्रों की जांच निर्वाची पदाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement