डुमरी विधानसभा सीट के लिए प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगा है. मंगलवार को विभिन्न दलों के प्रत्याशियों व समर्थकों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला कर जनता से अपने दल के पक्ष में मतदान करने की अपील की. जदयू, कांग्रेस व राजद गंठबंधन के प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी ने प्रतापपुर, कटहलटांड़, रोशनाटुंडा, चरकीटोंगरी, केंदुआडीह, असनासिंघा, खेतको व लोहेडीह में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया. मौके पर उन्होंने कहा कि डुमरी जदयू की परंपरागत सीट है और इस चुनाव में यहां महागंठबंधन की जीत तय है. भाजपा प्रत्याशी लालचंद महतो ने आजसू के केंद्रीय सचिव के साथ विधानसभा क्षेत्र के नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया.
इस दौरान उन्होंने चडरी, तारानारी, तरंगा, सुरही, तेलो, भवानी व पोटसो में भाजपा के लिए वोट मांगा. झामुमो प्रत्याशी सह विधायक जगरनाथ महतो ने नावाडीह प्रखंड में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मुंगो, गुंजरडीह व खरपीटो में चुनाव प्रचार किया. इधर, झामुमो में कल शामिल हुए बैजनाथ महतो ने रोशनाटुंडा, चरकीटोंगरी, धावाटांड़ व डुमरियाटांड़ में जनसंपर्क अभियान चला कर अपने दल के प्रत्याशी को वोट देने की अपील जनता से की. झाविमो प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहू ने नगरी व कुलगो में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से कहा कि बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनाने के झाविमो को वोट दें.