19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूठा मुकदमा कराने के आरोप में एक गिरफ्तार

गिरिडीह/राजधनवार. षडयंत्र रच कर झूठा मुकदमा कराने के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को धनवार पुलिस ने शुक्रवार को गिरिडीह के टावर चौक के पास से गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि वर्ष 2011 में धनवार थाना इलाके के ओरखार की एक महिला पिंकी देवी की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी […]

गिरिडीह/राजधनवार. षडयंत्र रच कर झूठा मुकदमा कराने के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को धनवार पुलिस ने शुक्रवार को गिरिडीह के टावर चौक के पास से गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि वर्ष 2011 में धनवार थाना इलाके के ओरखार की एक महिला पिंकी देवी की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामले में पिंकी के पति समेत कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बाद में गिरफ्तार पति के भाई ने खुलासा किया कि उसके भाई की पत्नी पिंकी जिंदा है. इस सूचना पर वर्ष 2013 में धनवार पुलिस ने यूपी पुलिस के सहयोग से पिंकी को बनारस से बरामद कर लिया था. बरामदगी के बाद पुलिस ने पिंकी व उसके प्रेमी समेत कई लोगों पर कांड संख्या 38/13 भादवि की धारा 364ए और 120बी के तहत मामला दर्ज किया था. मामले में यूपी के आजमगढ़ जिला निवासी चंद्रभानू राम को नामजद आरोपी बनाया गया था. शुक्रवार को धनवार पुलिस को जानकारी मिली की चंद्रभानू गिरिडीह पहुंचा है. इसी सूचना पर कांड के अनुसंधानकर्ता आरबी प्रसाद ने चंद्रभानू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले की पुष्टि कांड के अनुसंधानकर्ता आरबी प्रसाद ने की है. उन्होंने बताया की षडयंत्र रच कर पिंकी अपने प्रेमी के साथ आजमगढ़ भाग गयी थी. इस मामले में पिंकी के पति तथा ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ था. बाद में पिंकी को यूपी से बरामद करने के बाद पिंकी व उसके प्रेमी समेत कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें