चित्र परिचय: 30 – पुरस्कार लेते बच्चे राजधनवार. बाल दिवस के मौके पर शुक्रवार को डॉ. भाभा पब्लिक स्कूल, राजधनवार में कार्यक्रम आयोजित कर वर्ष भर में पढ़ाई, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता, अनुशासन, पौधरोपण व चित्रांकन सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दर्जनों छात्रों को पुरस्कृत किया गया. सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ‘विद्यालय रत्न’ वर्ग दशम की छात्रा विद्या भारती को मिला. जबकि ‘भाभा गौरव’ पुरस्कार से नर्सरी की छात्रा प्रिया कुमारी, एलकेजी की नेहा कुमारी, यूकेजी की प्राची कुमारी, पहली कक्षा के राहुल व रिया मंडल, द्वितीय कक्षा के साक्षी व निखिल, तृतीय कक्षा के आर्यन व जूही, चतुर्थ कक्षा के अभिषेक व बब्बन, पंचम कक्षा की अनुप्रिया व नेहा परवीन, षष्ठ कक्षा की साक्षी व प्रियंका, सप्तम के क्षितिज आनंद, निशांत व राजकुमार, अष्टम के रमण व नवम की पायल तथा आफताब को नवाजा गया. रिया, सीमा, सचिन, अंशु, शमीम, सुनिधि, पूनम, अर्पित, दीपक, पुष्पाराज, सागर, सौरभ, विजय, अमित व चित्रकार राजेश को भी विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. स्कूल निदेशक रवींद्रनाथ सिंह ने बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक व व्यावहारिक जीवन के विभिन्न पहलुओं पर बेहतर करने पर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ नौकरी पाना नहीं बल्कि अपने साथ-साथ आसपास के सामाजिक जीवन को भी सफल व खुशहाल करना है. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मिथिलेश मिश्रा ने किया, मौके पर शिक्षक अजय चौधरी, श्रीनिवास राय, गोजीत निषाद आदि ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया.
BREAKING NEWS
विद्यालय रत्न, भाभा गौरव व विशेष पुरस्कार से नवाजे गये बच्चे
चित्र परिचय: 30 – पुरस्कार लेते बच्चे राजधनवार. बाल दिवस के मौके पर शुक्रवार को डॉ. भाभा पब्लिक स्कूल, राजधनवार में कार्यक्रम आयोजित कर वर्ष भर में पढ़ाई, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता, अनुशासन, पौधरोपण व चित्रांकन सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दर्जनों छात्रों को पुरस्कृत किया गया. सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ‘विद्यालय रत्न’ वर्ग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement