गिरिडीह. झारखंड विधान सभा चुनाव में टिकट की आस लगाये कई राजनीतिक पार्टियों के जिलाध्यक्षों की इच्छा पूरी नहीं हो पायी. वैसे देखा जाये तो अभी भी कई दल के जिलाध्यक्ष टिकट की जुगत में भिड़े हुए हैं. लेकिन उनकी आस पूरी हो पाती है या नहीं इसको लेकर संशय की स्थिति बरकरार है. बता दें कि भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय धनवार विस क्षेत्र से एवं झामुमो के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ताह बगोदर विस क्षेत्र से टिकट की दौड़ में शामिल थे. इन दावेदारों द्वारा रांची से लेकर दिल्ली तक की दौड़ लगायी जा रही थी. अपने समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश व केंद्रीय नेताओं से संपर्क स्थापित कर टिकट प्राप्त करने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन दोनों जिलाध्यक्षों को अंतत: निराशा ही हाथ लगी. धनवार विस क्षेत्र से भाजपा ने लक्ष्मण सिंह एवं बगोदर विस क्षेत्र से झामुमो ने छोटेलाल यादव को प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया है. इधर झाविमो के जिलाध्यक्ष प्रो. प्रवीण कुमार चौधरी गांडेय विस क्षेत्र से टिकट के दावेदार बताये जा रहे हैं. हालांकि भाजपा के पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार के भाजपा छोड़ कर झाविमो में शामिल होने के बाद गांडेय विस क्षेत्र में टिकट को लेकर ऊहापोह की स्थिति बन गयी है. बताया जाता है कि झाविमो द्वारा एक-दो दिनों में पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जा सकती है. देखना दिलचस्प होगा कि झाविमो जिलाध्यक्ष की टिकट मिलने की आस पूरी हो पाती है या नहीं.
BREAKING NEWS
कई जिलाध्यक्षों के टिकट पाने की आस नहीं हो पायी पूरी
गिरिडीह. झारखंड विधान सभा चुनाव में टिकट की आस लगाये कई राजनीतिक पार्टियों के जिलाध्यक्षों की इच्छा पूरी नहीं हो पायी. वैसे देखा जाये तो अभी भी कई दल के जिलाध्यक्ष टिकट की जुगत में भिड़े हुए हैं. लेकिन उनकी आस पूरी हो पाती है या नहीं इसको लेकर संशय की स्थिति बरकरार है. बता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement