28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दी पेड न्यूज से संबंधित जानकारी

चित्र परिचय: 6- बैठक करते जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी गिरिडीह. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय में बैठक की. उन्होंने आसन्न विधानसभा चुनाव 2014 में पेड न्यूज से संबंधित जानकारी अधिकारियों को दी. उन्होंने हिदायत दी कि पेड न्यूज प्रकाशित या प्रसारित होता है, तो संबंधित प्रत्याशियों […]

चित्र परिचय: 6- बैठक करते जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी गिरिडीह. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय में बैठक की. उन्होंने आसन्न विधानसभा चुनाव 2014 में पेड न्यूज से संबंधित जानकारी अधिकारियों को दी. उन्होंने हिदायत दी कि पेड न्यूज प्रकाशित या प्रसारित होता है, तो संबंधित प्रत्याशियों के चुनाव खर्च में इसे जोड़ दिया जायेगा, जबकि प्रिंट मीडिया में प्रकाशन की स्थिति में पीसीआइ तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारण की स्थिति में एनएसबीए संबंधित मीडिया पर कार्रवाई की जायेगी. केबल टेलीविजन तथा इलेक्ट्रॉनिक चैनल में दिये जाने वाले विज्ञापनों का प्रमाणीकरण जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह की द्विसदस्यीय टीम से करानी होगी. डीसी ने कहा कि निबंधित राजनीतिक दल का प्रसारण से 3 दिन पूर्व तथा अनिबंधित राजनीतिक दल को 7 दिन पूर्व एमसीएमसी कोषांग में विहित प्रपत्र में आवेदन देना होगा. प्रिंट मीडिया में प्रकाशित विज्ञापनों को संबंधित प्रतिवेदन अभ्यर्थी द्वारा मीडिया कोषांग तथा अभ्यर्थी व्यय लेखा कोषांग को उपलब्ध कराना होगा. डीसी ने राजनीतिक दलों को बताया कि चुनाव में बनाये जाने वाले पंपलेट पोस्टर पर मुद्रक का नाम तथा कुल प्रति की संख्या अंकित करना आवश्यक है. साथ ही एक प्रति मीडिया कोषांग को उपलब्ध करायें. बैठक में डीसी के अलावा अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह, प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी बीरू प्रसाद कुशवाहा, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया, जिला शिक्षा अधीक्षक महमूद आलम समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें