19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थर उत्खनन कार्य पर रोक के लिए ग्रामीणों ने दिया धरना

तसवीर मेल से भेजा गया है़ बिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र के चोगाखार मुखिया राम लखन वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणांे ने मरकोडीह जोराशाख पेशम पथ के मुहाने पर हो रहे पत्थर उत्खनन कार्य को बंद कराने के लिए धरना दिया. मुखिया राम लखन वर्मा व ग्रामीणों ने बताया कि मनोज मेहता द्वारा उक्त स्थल […]

तसवीर मेल से भेजा गया है़ बिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र के चोगाखार मुखिया राम लखन वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणांे ने मरकोडीह जोराशाख पेशम पथ के मुहाने पर हो रहे पत्थर उत्खनन कार्य को बंद कराने के लिए धरना दिया. मुखिया राम लखन वर्मा व ग्रामीणों ने बताया कि मनोज मेहता द्वारा उक्त स्थल पर पत्थर उत्खनन का कार्य किया जा रहा है. पत्थर उत्खनन कार्य से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस बाबत तीन जनवरी 2014 को डीसी, डीएमओ समेत आला अधिकारियों से उत्खनन कार्य पर रोक लगाने की मांग की गयी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. विरोध में धरना दिया गया. झामुमो के नारायण पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दिये गये धरना पर संज्ञान लेते हुए जिला खनन पदाधिकारी ने अगले आदेश तक कार्य पर रोक लगाने की बात कही है. इधर मनोज मेहता ने कहा कि पत्थर उत्खनन को लेकर लीज लिया हूं. लोग दबंगता दिखा कर कार्य पर रोक लगाने चाह रहे हैं. कुछ लोगों ने कार्यस्थल पर लगे मशीन को भी तोड़ दिया है. इसकी शिकायत बिरनी पुलिस से की जायेगी़ मौके पर अशरेश तूरी, जितेंद्र तूरी, राजेंद्र वर्मा, सुरेंद्र यादव, बहादुर वर्मा, भवानी वर्मा, रामवृक्ष वर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें