गिरिडीह. समाहरणालय लिपिकों के वेतनमान व सेवा शर्त में सुधार की मांग को लेकर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ हड़ताल की तैयारी जुट गया है. बता दें कि महासंघ द्वारा नवंबर माह में हड़ताल की घोषणा की जायेगी. कर्मचारी महासंघ ने 19 अक्तूबर को रांची में राज्य स्तरीय बैठक कर 20 अक्तूबर को पूरे राज्य में काला बिल्ला आंदोलन चलाने का निर्णय लिया था. इसके अलावा 22 अक्तूबर को महासंघ के लोगों द्वारा राज्य के सभी जिलों में एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. यह जानकारी महासंघ के राज्य महामंत्री अशोक सिंह ने मंगलवार को दी. राज्य महामंत्री ने बताया कि समाहरणालय लिपिकों के वेतनमान व सेवा शर्त में सुधार के लिए सरकार ने हाई पावर कमेटी गठित की थी. इस कमेटी ने अपने-अपने रिपोर्ट की अनुशंसा कर मुख्य सचिव को भेजा लेकिन कार्मिक व वित्त विभाग की ओर से नियमावली में संशोधन नहीं हो सका. कार्मिक ने नियमावली को तैयार कर अपनी अनुशंसा रिपोर्ट वित्त विभाग को भेज दी है लेकिन वित्त विभाग के पदाधिकारी कुंडली मार कर बैठे हुए हैं. परिणामस्वरूप राज्य भर के स्वास्थ्य विभाग के 2211 शीर्ष में करीब पांच हजार कर्मी, 2210 शीर्ष में 2000 कर्मी को वेतन नहीं मिल रहा है. यही हालत चौकीदारों की भी है. पिछले छह माह से राज्य भर के पांच हजार चौकीदार वेतन के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चार चरण के आंदोलन के बाद महासंघ पूरे राज्य में हड़ताल करेगा. इसकी सूचना सरकार को दे दी गयी है.
हड़ताल की तैयारी में जुटा कर्मचारी महासंघ
गिरिडीह. समाहरणालय लिपिकों के वेतनमान व सेवा शर्त में सुधार की मांग को लेकर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ हड़ताल की तैयारी जुट गया है. बता दें कि महासंघ द्वारा नवंबर माह में हड़ताल की घोषणा की जायेगी. कर्मचारी महासंघ ने 19 अक्तूबर को रांची में राज्य स्तरीय बैठक कर 20 अक्तूबर को पूरे राज्य में काला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement