27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल के दौरान धरना पर डटे रहे अनुबंध कर्मी

गिरिडीह. अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान एनआरएचएम व एनवीबीडीसीपी में कार्यरत सभी अनुबंध कर्मी 14वें दिन सोमवार को धरना पर डटे रहे. इस दौरान अनुबंध कर्मचारी संघ की बैठक भी हुई. अध्यक्षता विनोद वर्मा ने की. कहा कि सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में समायोजन हेतु हमारे मामले को लाया नहीं गया है, जिस कारण […]

गिरिडीह. अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान एनआरएचएम व एनवीबीडीसीपी में कार्यरत सभी अनुबंध कर्मी 14वें दिन सोमवार को धरना पर डटे रहे. इस दौरान अनुबंध कर्मचारी संघ की बैठक भी हुई. अध्यक्षता विनोद वर्मा ने की. कहा कि सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में समायोजन हेतु हमारे मामले को लाया नहीं गया है, जिस कारण अनुबंध कर्मियों में आक्रोश है. रविवार को संघ ने मुख्यमंत्री के आगमन पर एक ज्ञापन भी सौंपा था. ज्ञापन में 1982 एमपीडब्ल्यू को सेवा में वापस लेने की मांग की थी, लेकिन कैबिनेट में संचिका को प्रस्तुत नहीं किया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. मौके पर डीपीएम राजवर्धन, सुदीप चंद्रा, प्रमीला कुमारी, स्मृति स्नेही, किरण कुमारी, प्रीति कुमारी, पिंकी कुमारी, मनोरमा कुमारी, आरती, मोनिका, बेणु, पुष्पा, इंदु, विमल कुमार पाटक, दिवाकर कुमार, माधवी कुमारी, महेश प्रसाद वर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, मो इजराइल हक, परवेज अंसारी, ब्रजेश कुमार देव, हीरालाल टुडू, रमेश मुर्मू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें