23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना

गिरिडीह:पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई के सदस्यों ने शनिवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गौरी शंकर पांडेय ने की. उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर कई बार राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया. परंतु […]

गिरिडीह:पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई के सदस्यों ने शनिवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गौरी शंकर पांडेय ने की. उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर कई बार राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया. परंतु अभी तक उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है. इससे शिक्षकों में आक्रोश है. धरना देने के बाद पारा शिक्षकों ने सरकार का पुतला भी दहन किया.

कर्मचारी महासंघ के राज्य महामंत्री अशोक सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों के वाजिब मांगों पर भी राजनीति हो रही है. वित्त विभाग शिक्षकों को बेवकूफ बनाने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि सभी संघों की एक राय होनी चाहिए और सरकार को चाहिए की प्रथम आदेश को लागू कर त्रुटि को भी दूर करें. शिक्षक संघर्ष के बल पर ही अपनी मुकाम पायेंगे. ऐसे में एकजुटता बहुत जरूरी है. धरना के बाद शिक्षकों को उत्क्रमित वेतनमान का लाभ देने, प्रधानाध्यापक को डीडीओ के अधिकार से वंचित नहीं करने, नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन का लाभ देने, शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत सभी सुविधा उपलब्ध कराने व पारा शिक्षकों को स्थायी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन भी सौंपा गया.

कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री अशोक सिंह नयन, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा, शिक्षक संघ के राज्य प्रवक्ता अशोक कुमार मिश्र ने भी अपने विचार रखे. मौके पर संघ के जिला प्रधान सचिव अरुण कुमार, छंटनीग्रस्त अनौपचारिक शिक्षा पर्यवेक्षक संघ के राज्याध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, मजेस्टर राय, मदन कुमार रत्न, सुनील पांडेय, रामउचित पांडेय, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, प्रमोद पांडेय, जयवंती किस्कू, प्रेमप्रभा झा, माया मरियम हांसदा, पूनम कुमारी, अशोक पांडेय, लखन लाल, मंटू कुमार सिंह, वृंदावन मिश्र, सुरेंद्र नारायण देव, अर्चना सहाय, वासुदेव यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें