गिरिडीह के बुढ़ियाखाद समेत आसपास के क्षेत्रों में फैले डेंगू के प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को स्टेट वीबीडी कंसल्टेंट विनय कुमार तथा कीट संग्रहकर्ता विनीत कुमार बेक व रवींद्र कुमार बुढ़ियाखाद पहुंचे. इस दौरान इन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू को लेकर चलाये जा रहे राहत कार्य का जायजा लिया.
हालांकि शुक्रवार को अन्य दिन की अपेक्षा बुढ़ियाखाद के मोती मुहल्ला स्थित बिहार लाइब्रेरी में लगे स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की संख्या काफी कम दिखी. मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ आरपी दास से जानकारी लेने के बाद विनय कुमार व अन्य ने प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने अधिकारियों व मलेरिया कर्मियों को क्षेत्र में लगातार फॉगिंग करने व डीडीटी का छिड़काव करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि बुढ़ियाखाद समेत आस-पास के क्षेत्रों में गुरुवार तक 27 मरीजों में डेंगू का लक्षण पाये गये थे, वहीं सिविल सजर्न द्वारा रांची स्थित रिम्स में एलिसा टेस्ट के लिए भेजे गये 12 सैंपल में से सिर्फ तीन लोगों में ही डेंगू पॉजिटिव पाया गया.