28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में फंसे गांडेय के 11 मजदूर

गांडेय : जम्मू कश्मीर में आयी विनाशकारी बाढ. में गांडेय प्रखंड के 11 मजदूर फंसे हुए हैं. ये सभी प्रखंड के डोकीडीह पंचायत के परमाडीह व रक्सकुट्टो गांव के हैं. येरोजगार की तलाश में जम्मू कश्मीर गये थे. जानकारी के अनुसार डोकीडीह पंचायत के परमाडीह निवासी मो सिकंदर का पुत्र मो शमीम, मो फुरकान, मो […]

गांडेय : जम्मू कश्मीर में आयी विनाशकारी बाढ. में गांडेय प्रखंड के 11 मजदूर फंसे हुए हैं. ये सभी प्रखंड के डोकीडीह पंचायत के परमाडीह व रक्सकुट्टो गांव के हैं. येरोजगार की तलाश में जम्मू कश्मीर गये थे.
जानकारी के अनुसार डोकीडीह पंचायत के परमाडीह निवासी मो सिकंदर का पुत्र मो शमीम, मो फुरकान, मो क्यूम का पुत्र मो सद्दाम, शेख सिकंदर का पुत्र मो तौहिद, मो अमीर, मो सनाउन का पुत्र मो अफरोज, मो अजरैल का पुत्र मो जलील, मो मुस्लिम का पुत्र मो खुर्शीद अंसारी, रक्सकुट्टो निवासी मो सुलेमान का पुत्र मो निसार, स्व मो नसीम का पुत्र मो हैप्पी, मो मेराज का पुत्र मो छोटू रोजगार के लिए जम्मू कश्मीर गये थे. कोई छह माह पूर्व तो कोई ईद के बाद वहां पहुंचा था.
नहीं हो पा रही है बात
जम्मू कश्मीर में फंसे मो अमीर के पिता शेख सिकंदर ने बताया कि पिछले जुम्मे को पुत्र के मोबाइल नंबर 08969595825 से बात हुई थी, लेकिन पिछले चार दिनों से न तो ठीक से बात हो पायी है न ही कोई खबर आयी है. कहा कि छह माह पूर्व मो अमीर जम्मू कश्मीर गया था और ईद में घर भी नहीं आया था.
पुत्र समेत गांव के अन्य लोग जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिझवारा स्थित कैनल वन में मजदूरी कर रहे थे. पुत्र के बाढ. में फंसे होने की सूचना से पूरा परिवार परेशान है.
मुखिया ने जतायी चिंता, प्रशासन से मांगा सहयोग
डोकीडीह पंचायत की मुखिया सालेहा खातून ने जम्मू कश्मीर में प्रखंड सह पंचायत के 11 मजदूरों के फंसे होने पर चिंता जतायी है. कहा कि उन्होंने डोकीडीह पंचायत के परमाडीह व रक्सकुट्टो गांव के 11 मजदूरों के जम्मू कश्मीर में फंसे होने की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को दे दी है. प्रशासन से युवकों की सकुशल वापसी के लिए प्रशासनिक सहयोग की मांग की गयी है.
युवकों की वापसी के लिए होगी पहल : बीडीओ
प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने कहा कि डोकीडीह पंचायत के 11 मजदूरों के जम्मू कश्मीर में फंसे होने की सूचना मुखिया ने दी है. उपायुक्त कार्यालय में पत्र प्रेषित किया गया है. मजदूरों की सकुशल वापसी को ले प्रशासनिक स्तर पर व्यापक प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें