गिरिडीह : रविवार को जिला मुख्यालय में हुई छेड़खानी की घटना के मद्देनजर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. ऐसी घटना पर रोकथाम के लिए प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी कर रखी है. डीसी ने सिविल सजर्न को तत्काल सदर अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का सख्ती से निर्देश दिया है.
कैमरे से अवांछित तत्वों पर निगरानी रखी जायेगी और ऐसे लोगों के विरुद्ध प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. सोमवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक समाहरणालय में हुई. अध्यक्षता डीसी डीपी लकड़ा ने की. डीसी श्री लकड़ा ने कहा कि सदर अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगेगा. इसके माध्यम से यहां होने वाली तमाम प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी.
बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी और समय सीमा के अंदर सभी कार्यक्रम को पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रशिक्षु आइएएस ए डोडे, सिविल सजर्न डॉ चंद्रप्रकाश विभाकर, जिला आरसीएच पदाधिकारी एस सन्याल भी मौजूद थे.