गिरिडीह : शादी का झांसा देकर एक युवती को भगा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बरमसिया टू का है. मामले को लेकर युवती के पिता ने गांव के ही एक युवक पर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है.
इस संबंध में बरमसिया निवासी बाबुराम मुमरू ने कहा है कि उसकी पुत्री को गांव के ही संजय टुडू ने शादी का झांसा देकर कहीं भगा कर ले गया है. काफी खोजबीन के बाद जब पुत्री का पता नहीं चला तो उसने पुलिस से मदद की गुहार लगायी है.
बताया जाता है कि उक्त युवक पुलिस का जवान है और वर्तमान में हजारीबाग में प्रशिक्षण ले रहा है. इधर ताराटांड़ थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के भगा ले जाने की सूचना मिली है. कहा कि उन्होंने आवेदक को नगर थाना में मामला दर्ज करने की सलाह दी है, क्योंकि युवती गिरिडीह में रहती थी.
मारपीट का मामला दर्ज
गिरिडीह त्न मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 28 नंबर भंडारीडीह निवासी सुरेश तुरी ने अपने पिता गणोश तुरी व भाई पप्पू तुरी पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस मामले में मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 230/13 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. सुरेश ने अपने पिता पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं.