10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार सीए को भेजा गया जेल

आदि इस्पात व श्रीबीर इस्पात के निदेशक ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी सीबीआइ की टीम अपने साथ ले गयी कई दस्तावेज गिरिडीह : सीबीआइ की टीम बुधवार सुबह छह बजे तक आदि इस्पात प्राइवेट लिमिटेड और श्री बीर इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में जांच-पड़ताल करती रही. सभी तरह के कागजात को खंगालने के बाद […]

आदि इस्पात व श्रीबीर इस्पात के निदेशक ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी

सीबीआइ की टीम अपने साथ ले गयी कई दस्तावेज
गिरिडीह : सीबीआइ की टीम बुधवार सुबह छह बजे तक आदि इस्पात प्राइवेट लिमिटेड और श्री बीर इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में जांच-पड़ताल करती रही. सभी तरह के कागजात को खंगालने के बाद टीम ने कई दस्तावेज को अपने पास रख लिया और चार्टड एकाउंटेंट व श्रेया इंसोलवेंसी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संजय कुमार अग्रवाल को अपने साथ ले गयी.
बताया जाता है कि पांच लाख रुपये रंगेहाथ घूस लेने के बाद चार्टड एकाउंटेंट संजय कुमार अग्रवाल से सीबीआइ की टीम ने घंटों पूछताछ की थी. पूछताछ के क्रम में सीए संजय कुमार अग्रवाल अपने आपको बचाने का हरसंभव प्रयास कर रहा था और आदि इस्पात व श्री बीर इस्पात पर ही कई आरोप लगा रहा था.
बताया जाता है कि सीए ने दावा किया था कि बैंक द्वारा एनपीए घोषित होने के बाद आदि इस्पात व श्री बीर इस्पात को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया चल रही थी, इसी क्रम में स्टॉक की हेरा-फेरी कर दी गयी. इस आरोप के बाद सीबीआइ ने आदि इस्पात और श्री बीर इस्पात के फैक्ट्रियों के साथ-साथ घरों में भी दस्तावेज की जांच-पड़ताल की. मंगलवार को एक बजे से शुरू जांच-पड़ताल बुधवार सुबह छह बजे खत्म हुई.
बता दें कि आदि इस्पात और श्री बीर इस्पात के निदेशक अमित कुमार ने चार्टड एकाउंटेंट व श्रेया इंशोलवेंसी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संजय कुमार अग्रवाल पर दीवालिया घोषित करने की प्रक्रिया में राहत दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया था. सीबीआइ में दर्ज की गयी प्राथमिकी के अनुसार सीए संजय कुमार अग्रवाल ने वन टाइम 20 लाख रुपये और जब तक कोर्ट में मामला चलता रहेगा, तब तक के लिए दो लाख रुपये प्रति माह अवैध रकम की मांग की थी.
इसी मामले में सीबीआइ ने अपना जाल बिछाया और सीए संजय कुमार अग्रवाल को अग्रिम पांच लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. सीबीआइ की टीम उसे अपने साथ ले गयी है. इधर, बुधवार को धनबाद के सीबीआइ कोर्ट में संजय कुमार अग्रवाल को पेश भी किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में धनबाद जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें