22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निदान को ले प्रबंधन ने 10 तक की मोहलत ली

मंत्री ने सीएमडी से वार्ता कर हल निकालने का दिया निर्देश चार सौ से अधिक छात्र होंगे प्रभावित जेट का निर्णय आने तक पुराने शुल्क के आधार पर परीक्षा लेने की मांग गिरिडीह : सीसीएल डीएवी में फीस बढ़ोतरी व विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं देने के मामले को शिक्षा मंत्री जगरनाथ […]

मंत्री ने सीएमडी से वार्ता कर हल निकालने का दिया निर्देश

चार सौ से अधिक छात्र होंगे प्रभावित
जेट का निर्णय आने तक पुराने शुल्क के आधार पर परीक्षा लेने की मांग
गिरिडीह : सीसीएल डीएवी में फीस बढ़ोतरी व विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं देने के मामले को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने गंभीरता से लिया है. इस बाबत शनिवार को गेस्ट हाउस चपरी फुसरो में मंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने गिरिडीह व ढोरी एरिया के जीएम प्रशांत वाजपेयी से वार्ता की. स्कूल प्रबंधन की ओर से जीएम प्रशांत वाजपेयी ने कहा कि सीएमडी स्तर से वार्ता करके 10 फरवरी तक सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा.
जेट का निर्णय दोनों पक्षों पर लागू : वार्ता के दौरान शिष्टमंडल ने जीएम के समक्ष कई मांगें रखीं. कहा गया कि फीस बढ़ोतरी की वजह से अभिभावकों को काफी परेशानी हो रही है. फीस जमा नहीं करने के कारण चार सौ से ज्यादा छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गयी. शिष्टमंडल ने आगामी 13 फरवरी से होनेवाली परीक्षा में सभी छात्रों को शामिल होने की अनुमति देने की मांग की. मौके पर झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि जेट का निर्णय राज्य के सभी स्कूलों पर लागू है.
इसलिए जेट का निर्णय आने तक पुराने फीस के आधार पर ही परीक्षा लेने का आग्रह किया. परीक्षा के बाद जेट का निर्णय दोनों पक्षों पर लागू होगा. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने भी इससे सहमति जतायी. मंत्री ने कहा कि सरकार जनता के साथ है. उन्होंने प्रबंधन से सीएमडी स्तर पर बात करके इसका हल निकालने की बात कही. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, शहनवाज अंसारी समेत कई अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें