गिरिडीह : निर्भया कांड के बाद महिला सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है. इसी के तहत शहरी क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के आवागमन को सुरक्षित करने के उद्देश्य से नगर निगम ने बस चलाने का निर्णय लिया है.
यह जानकारी मेयर सुनील पासवान ने दी. उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहरी क्षेत्र में यात्री बस चलाया जायेगा. इसमें सिर्फ महिलाएं ही सवारी करेगी. अभी एक बस चलाने का निर्णय लिया गया है. आने वाले दिनों में जरूरत के मुताबिक अन्य बसों की खरीदारी की जायेगी.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध निर्भया फंड से नगर विकास की सहमति पर जेम्स सॉफ्टवेयर से खरीदारी होगी. फरवरी माह में निगम की ओर से सेवा बहाल करा दी जायेगी. इस बस को पचंबा से भोरंडीहा तक चलाया जायेगा.