28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह रेलवे स्टेशन जल्द बनेगा मॉडल

गिरिडीह : गिरिडीह रेलवे स्टेशन जल्द ही मॉडल स्टेशन (आदर्श) रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है. रेलवे की ओर से तैयारी की जा रही है. इसे लेकर मंगलवार को आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम सुमित सरकार गिरिडीह पहुंचे. बताया कि मॉडल स्टेशन का उद‍्घाटन इसी माह गिरिडीह सांसद करेंगे. मॉडल बन जाने के बाद यात्रियों […]

गिरिडीह : गिरिडीह रेलवे स्टेशन जल्द ही मॉडल स्टेशन (आदर्श) रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है. रेलवे की ओर से तैयारी की जा रही है. इसे लेकर मंगलवार को आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम सुमित सरकार गिरिडीह पहुंचे. बताया कि मॉडल स्टेशन का उद‍्घाटन इसी माह गिरिडीह सांसद करेंगे. मॉडल बन जाने के बाद यात्रियों सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान श्री सरकार ने निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर की व्यवस्था देख नाराजगी जतायी और पदाधिकारियों को फटकार लगायी.

डीआरएम ने गिरिडीह से हावड़ा तक जल्द ही सीधी ट्रेन चलेगी. इसे लेकर आसनसोल रेल डिवीजन की ओर से हेड क्वार्टर के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है. डीआएम ने बताया कि गिरिडीह के कई जनप्रतिनिधियों व व्यवसायियों ने गिरिडीह से हावड़ा तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग की है. हेडक्वार्टर से प्रस्ताव पारित होने के बाद गिरिडीह से हावड़ा तक सीधी ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.
कई संगठनों ने सौंपा ज्ञापन : नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा नेता दिनेश प्रसाद यादव ने डीआएरम को आवेदन सौंपा. इसमें गिरिउीह में रेल सुविधाओं के विस्तार एवं नयी ट्रेनों के परिचालन तथा चलित ट्रेनों के रूट भाया गिरिडीह से कोडरमा करने की मांग की गयी है. आवेदन में कहा है कि गिरिडीह-कोडरमा रेल लाईन वर्षो बाद योजना पूरी हुई है, लेकिन इस रूट पर कोई भी नयी ट्रेन की घोषणा नहीं की गयी. यह गिरिडीह-कोडरमा रेल क्षेत्रवासियों के लिए दुर्भाग्य की बात है.
उन्होंने डीआरएम से कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट करने की मांग की है, जिसमें आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर 63553 अप 63554 डाउन, हावड़ा – मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल 12321 अप 12322 डाउन, आसनसोल-अजमेर 12941 अप 12942 डाउन, निलांचल एक्सप्रेस पूरी नई दिल्ली 12875 अप 12876 डाउन इन ट्रेनों का रूट भाया गिरिडीह-कोडरमा करने की मांग की है.
इसके अलावा कोडरमा से रांची भाया गिरिडीह व गिरिडीह से कोलकाता सीधी सेवा शुरू करने की मांग की है. इनके अलावा अन्य कई लोगों ने डीआरएम को आवेदन देकर रेल सुविधा बहाल करने की मांग की है. इनके अलावा भाजपा महिला मोर्चा की संजू देवी ने भी डीआरएम से मिलकर कई प्रस्ताव रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें