28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावक-शिक्षक दिवस की तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग

आठ जनवरी को जिला भर के स्कूलों में होगा कार्यक्रम : डीएसइ गिरिडीह : आठ जनवरी को जिले भर में होने वाले द्वितीय अभिभावक शिक्षक दिवस कार्यक्रम की तैयारी में शिक्षा विभाग जुट गया है. इस संबंध में शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार ने परियोजना कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि […]

आठ जनवरी को जिला भर के स्कूलों में होगा कार्यक्रम : डीएसइ

गिरिडीह : आठ जनवरी को जिले भर में होने वाले द्वितीय अभिभावक शिक्षक दिवस कार्यक्रम की तैयारी में शिक्षा विभाग जुट गया है. इस संबंध में शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार ने परियोजना कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य में बीते वर्ष कई कार्य किये गये. इसके बावजूद राज्य के बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ाने में अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं मिला.

इसी मद्देनजर आठ जनवरी 2020 को अभिभावक शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया जा रहा है. कार्यक्रम में बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि से अभिभावकों को अवगत कराकर उपलब्धि का स्तर बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया जायेगा. इसके अलावा बच्चों के न्यूनतम अधिगम स्तर को बढ़ाने पर भी विचार किया जायेगा. 12 से 14 सितंबर 2019 को राज्य के सभी विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया था.

उस कार्यक्रम में विद्यालय में उपलब्ध संरचना एवं बाल सुविधाओं की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए उसका उपयोग करने, छात्र की उपस्थिति बढ़ाने, जल संरक्षण, विद्यालय की स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता, ज्ञान सेतु पर विस्तृत चर्चा, बच्चों के स्तर की पहचान, शिक्षण तथा प्रतिफल एवं इसके फायदे, स्कूली प्रमाणीकरण पर चर्चा की गयी थी. डीएसइ ने कहा कि समुदाय में शिक्षा अभी तक प्राथमिकता में शामिल नहीं है. जिस कारण बच्चों के शैक्षणिक प्रगति की ओर ध्यान नहीं जा रहा है. बच्चों के शैक्षणिक अधिगम स्तर में सुधार के लिए प्रयास की जरूरत है. मौके एडीपीओ अभिनव सिन्हा, एपीओ रोहित कमल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें