गिरिडीह : तेज रफ्तार से जा रही एक स्कॉर्पियो ने मोपेड को धक्का मार दिया. घटना में मोपेड सवार अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाना इलाके के बरहमोरिया गांव निवासी 58 वर्षीय बासुदेव साव था. घटना मंगलवार की शाम लगभग 5.30 बजे गिरिडीह-डुमरी पथ पर बदडीहा पुल के समीप घटी. घटना के बाद स्कॉर्पियो को लेकर चालक फरार हो गया.
Advertisement
तेज रफ्तार स्काॅर्पियो ने मोपेड को मारा धक्का, एक की मौत
गिरिडीह : तेज रफ्तार से जा रही एक स्कॉर्पियो ने मोपेड को धक्का मार दिया. घटना में मोपेड सवार अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाना इलाके के बरहमोरिया गांव निवासी 58 वर्षीय बासुदेव साव था. घटना मंगलवार की शाम लगभग 5.30 बजे गिरिडीह-डुमरी पथ पर बदडीहा पुल के समीप घटी. घटना के बाद […]
बाद में स्थानीय लोग पहुंचे और बासुदेव को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि बासुदेव मोपेड पर सवार होकर गिरिडीह से बाजार में खरीदारी कर अपने गांव लौट रहा था. इस बीच बदडीहा से पहले पुल पर गिरिडीह से डुमरी की तरफ जा रही स्काॅर्पियो ने उसे धक्का मार दिया. इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त मोपेड को जब्त कर थाना लाया गया.
इधर इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. सूचना पर वरीय अधिवक्ता बालगोविंद साहू, स्थानीय मुखिया मुन्नालाल, अधिवक्ता शशि, अर्जुन साव समेत कई सदर अस्पताल पहुंचे और घटना पर शोक जताया. पुलिस से अज्ञात वाहन की पहचान करने की मांग की है.
पीरटांड़ में वाहन की चपेट में आकर एक घायल
पीरटांड़. मधुबन थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ कैम्प कल्याण निकेतन के पास अज्ञात वाहन के धक्के से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
गंभीर अवस्था में ही उसे पीरटांड़ सीएचसी लाया गया है. यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को गिरिडीह रेफर किया गया. घायल व्यक्ति की पहचान भारती चलकरी पंचायत के गंभरिया निवासी नुनूराम सोरेन के रूप में हुई है. बताया गया कि कल्याण निकेतन के पास ही किसी अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया. राहगीरों के प्रयास से उसे पीरटांड़ सीएचसी लाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement