28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल टीम ने की जांच, मिलीं गड़बड़ियां

लेदा : ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री सड़क निर्माण विभाग, दिल्ली से आयी सेंट्रल टीम के अधिकारियों ने सदर प्रखंड के लेदा पंचायत अंतर्गत लेदा लिंक रोड से गोसाई टोला तक सड़क निर्माण कार्य की जांच की. अधिकारियों ने बताया कि नियमों को ताक पर रख सड़क का निर्माण किया जा रहा है. […]

लेदा : ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री सड़क निर्माण विभाग, दिल्ली से आयी सेंट्रल टीम के अधिकारियों ने सदर प्रखंड के लेदा पंचायत अंतर्गत लेदा लिंक रोड से गोसाई टोला तक सड़क निर्माण कार्य की जांच की. अधिकारियों ने बताया कि नियमों को ताक पर रख सड़क का निर्माण किया जा रहा है. सड़क पर बेहतर ढंग से मिट्टी की भराई नहीं की गयी है.

अलकतरा की परत भी हल्की मात्रा में डालकर कालीकरण किया गया है. सड़क का निर्माण तय मापदंड के आधार पर नहीं किया गया है. जांच के दौरान अधिकारियों को काफी गड़बड़ियां मिली. टीम ने बताया कि इसकी रिपोर्ट तलब कर कार्रवाई की जायेगी.
ज्ञात हो कि स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर संबंधित विभाग के अधिकारी सड़क निर्माण कार्य की जांच करने यहां पहुंचे थे. ग्रामीणों का कहना है कि कुछ माह पूर्व डीसी को आवेदन देकर निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की गयी थी. बताया गया था कि संवेदक व अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया तरीके से सड़क बनायी जा रही है.
सड़क निर्माण में कम मात्रा में मेटेरियल देने के कारण सड़क जगह-जगह टूटने लगी है. इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि उनके अनुसार योजना में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है और न ही निर्माण कार्य में अनियमितता की गयी है. अगर वरीय अधिकारी को गड़बड़ी मिली है तो इस पर विचार किया जायेगा. मौके पर लेदा मुखिया के प्रतिनिधि राजेश वर्मा, पंसस बसंत वर्मा, सतेंद्र वर्मा, बूंदो वर्मा, अमित वर्मा, संतोष वर्मा आदि मौजूद थे.
विधायक के निर्देश पर सड़क निर्माण कार्य की जांच
गिरिडीह : गिरिडीह के नये विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के निर्देश पर शुक्रवार को मकतपुर में सड़क निर्माण कार्य की जांच करायी गयी. विधायक को सूचना मिल रही थी कि सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. इसके बाद उन्होंने मकतपुर व आसपास के इलाकों में बन रही सड़क की जांच करायी गयी.
मकतपुर चौक पर मेटेरियल का नमूना एकत्रित किया गया. मौके पर झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि निर्माण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मेटेरियल का नमूना लिया गया है. इसकी जांच करायी जायेगी, दोषी पाये जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी. मौके पर पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता भी मौजूद थे.
संगठित गिरोह करा रहा कोयला चोरी, कोयला खनन से बिहार भेजने तक कर रखी है सेटिंग
बताया जाता है कि वसूली गयी राशि कई जगहों पर बंटती है. लोगों के अनुसार अभी वसूली कर रहे एक व्यक्ति को पिछले वर्ष पुलिस ने जेल भेजा था. जेल से छुटने के बाद वह सब जगह सेटिंग की बात कहकर पुन: बैलगाड़ी से कोयला ले जानेवालों से वसूली कर रहा है.
इधर पचंबा के समीप सिकदारडीह के पास भी वसूली की जा रहा है. यही स्थिति टिकोडीह के तरफ की भी है. इस संबंध में सीसीएल सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी का कहना है कि अवैध खंतों की लगातार डोजरिंग की जा रही है. समय-समय पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें