कसमार : तीन दिनों पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल कसमार थाना क्षेत्र के ओरमो निवासी चरकी देवी की मौत रविवार को रात को रिम्स में हो गयी. दोपहर उनका शव गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से पूरा गांव गम में डूब गया. जानकारी के अनुसार चरकी देवी अपने पति राजकिशोर करमाली के साथ शुक्रवार को अपनी बेटी के घर खेतको से मोपेड पर सवार होकर अपने घर लौट रही थी.
इसी बीच पेटरवार के पास एक बड़े वाहन से चकमा खाकर सड़क पर गिर गयी. चरकी देवी को घायल अवस्था में रिम्स भेज दिया गया. वहीं उनके पति को साधारण चोट के इलाज के बाद सदर अस्पताल बोकारो से छुट्टी दे दी गयी. इधर रिम्स में इलाजरत चरकी देवी के सिर में गंभीर चोट लगी थी.