पीरटांड़ के चिरकी बाजार में घटी घटना
Advertisement
सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत
पीरटांड़ के चिरकी बाजार में घटी घटना सुबह टहलने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारा धक्का पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना अंतर्गत चिरकी बाजार में शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में स्थानीय रामचंद्र साव(75) की मौत हो गयी. वह सुबह सड़क पर टहल रहे थे. इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे […]
सुबह टहलने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारा धक्का
पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना अंतर्गत चिरकी बाजार में शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में स्थानीय रामचंद्र साव(75) की मौत हो गयी. वह सुबह सड़क पर टहल रहे थे. इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गये. इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए धनबाद ले जाने लगे.
बीच रास्ते में उनकी मौत हो गयी. रामचंद्र भाजपा के कार्यकर्ता थे. सूचना मिलने पर गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी चिरकी पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. इसके बाद परिजनों ने उनका दाह संस्कार कर दिया. पीरटांड़ के थाना प्रभारी अनीश पांडेय ने बताया कि परिजनों की ओर से फर्द बयान आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
इधर, घटना पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्याम प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद चंद्र राय, बीससूत्री अध्यक्ष शरद कुमार भक्त, फलेंद्र सिंह, बबलू साव, अनिल कुमार, मुकेश मंडल, बसंत सिंह, सौरभ सागर मिश्रा, पंकज साव, पवन मंडल, पिंटू मंडल आदि ने शोक जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement