मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र का
बेंगाबाद : कोयला के अवैध धंधे से जुड़े चरघरा के कारोबारी दामोदर प्रसाद वर्मा के खिलाफ बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसआइ विनोदकुमार ठाकुर के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 556/19 दर्ज करते हुए पुलिस अवैध धंधेबाजों की धर पकड़ में जुट गयी है.
पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दामोदर प्रसाद वर्मा पिछले कई माह से अवैध कोयला डंप कर ट्रक से बिहार बॉर्डर पर संचालित डीपू में खपाता था. सूचना मिलने पर पुलिस ने कई बार छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. सोमवार की देर रात को एसआई विनोद कुमार ठाकुर की अगुवाई में तेलोनारी-छोटकी खरगडीहा मुख्य मार्ग पर चरघरा के पास कोयला लेकर जा रहे ट्रक को पीछा कर पकड़ा गया.
हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर अवैध कोयला धंधेबाज व चालक भाग निकला. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि अवैध कोयला के धंधे में दामोदर प्रसाद वर्मा व उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.