नावाडीह : डुमरी नावाडीह मुख्य पथ पर जांच के दौरान पुलिस ने बाइक की डिक्की से 1 लाख 25 हजार दो सौ रुपये बरामद किये हैं. अस्थायी बैरियर में सोमवार देर शाम पुलिस ने फाईनेंस कंपनी के दो बाइक सवार युवकों से एक लाख पच्चीस हजार दो सौ रुपये जब्त किये. जब्त रुपये को नावाडीह सीओ अंगारनाथ स्वर्णकार की उपस्थिति में गिनती कर पुलिस ने मालखाना में जब्त कर लिया है.
थाना में सीओ स्वर्णकार ने जानकारी देते बताया कि आहारडीह मोड़ में जांच के दौरान बाइक जे एच 11 क्यू 8356 और जे एच 09 ए 0412 के डिक्की से 125200 रुपये बरामद किये गये.बाइक सवार हैदराबाद की एक फाईनेंस कंपनी के फुसरो ब्रांच में काम करते हैं. गुलाम रवानी , कृष्णा कुमार, मनोज कुमार एवं रविन्द्र कुमार ने बताया कि नावाडीह के सुरही ,आहारडीह ,सहारिया आदि पंचायतों के विभिन्न महिला समुह से मासिक जमा राशि लेकर वे लोग लौट रहे थे.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने दोंनो मोटरसाईकिल को जब्त कर लिया है.मौके पर थाना प्रभारी अनिल उरांव ,एएसआई कमलेश सिंह ,सुबोध कुमार दास ,अंचल निरीक्षक युवराज गोप आदि मौजूद थे.