डुमरी : पारसनाथ स्टेशन परिसर में रविवार की अहले सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक जैन यात्री देवेंद्र कुमार जैन की मौत हो गयी और उसका पुत्र शशांक जैन घायल हो गया. जैन यात्री मध्य प्रदेश के छतरपुर से सम्मेद शिखरजी का दर्शन करने मधुबन जाने के लिए पारसनाथ स्टेशन पर उतरे थे. घटना की खबर पाते ही रेल के अधिकारी और जीआरपी के जवानों ने घायल युवक को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया गया.
Advertisement
दुरंतो की चपेट में आकर जैन यात्री की मौत, पुत्र भी घायल
डुमरी : पारसनाथ स्टेशन परिसर में रविवार की अहले सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक जैन यात्री देवेंद्र कुमार जैन की मौत हो गयी और उसका पुत्र शशांक जैन घायल हो गया. जैन यात्री मध्य प्रदेश के छतरपुर से सम्मेद शिखरजी का दर्शन करने मधुबन जाने के लिए पारसनाथ स्टेशन पर उतरे थे. […]
वहीं रेल पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टर्माटम के लिए धनबाद भेज दिया. बताया जाता है कि मध्यप्रदेश के छतरपुर निवासी देवेंद्र कुमार जैन अपनी पत्नी और बेटे के साथ शिखरजी दर्शन के लिए पारसनाथ शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन से साढ़े तीन बजे सुबह पारसनाथ स्टेशन पहुंचे थे. शिप्रा एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर तीन पर रुकी और रांग साइड से तीनों यात्री पटरी पार कर प्लेटफार्म दो पर आ रहे थे.
देवेंद्र की पत्नी बबीता जैन व पुत्र शशांक जैन प्लेटफार्म पर चढ़ चुके थे और शशांक अपने पिता को पटरी से प्लेटफार्म पर चढ़ाने के लिए हाथ पकड़ कर खींच रहा था. इसी क्रम में दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से 55 वर्षीय देवेंद्र जैन की दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जाता है कि मौत इतनी दर्दनाक थी कि शव क्षत-विक्षत हो गया था.
बाद में शव को समेटकर एक स्थान पर रखा गया. मौत की खबर पाते ही स्टेशन पर जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे व स्थानीय अधिकारियों को सूचना दी. बाद में स्टेशन प्रबंधक व अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे और घायल शशांक को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया. घटना के बाद से उसकी पत्नी व पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना पाकर मृतक के कुछ परिजन जो पहले से मधुबन पहुंच चुके थे, पारसनाथ स्टेशन पहुंचे और परिजनों को संभाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement