Advertisement
गांडेय : पिकअप वैन ने कार को मारी टक्कर, दो मरे
गांडेय : गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के मोहलीडीह स्थित भलपहरी पुल के पास पिकअप वैन व क्विड कार में सीधी टक्कर हो गयी. घटना में कार पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. सूचना पर ताराटांड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेजा. फिर […]
गांडेय : गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के मोहलीडीह स्थित भलपहरी पुल के पास पिकअप वैन व क्विड कार में सीधी टक्कर हो गयी. घटना में कार पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. सूचना पर ताराटांड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेजा. फिर वाहनों को थाना लाया गया.
बताया जाता है कि ताराटांड़ थाना क्षेत्र के भलपहरी निवासी विनोद पंडित का इकलौता पुत्र चंदन कुमार (20) व लक्ष्मण पंडित का पुत्र मुन्ना पंडित(21) अपनी क्विड कार (जेएच 10 बी बी 7452) में हवा चेक कराने सुबह लगभग नौ बजे मुख्य मार्ग पर आये थे. गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क के मोहलीडीह स्थित दुकान के पास वाहन खड़ा किया था. इसी दौरान गिरिडीह की ओर से तेजी से आ रही पिकअप वैन ने कार में टक्कर मार दी. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement