23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोल प्लाजा में चिकित्सक से मारपीट, प्राथमिकी

बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के घंघरी स्थित टोल प्लाजा में टोल वसूली के दौरान एक चिकित्सक के साथ मारपीट व छिनतई का मामला सामने आया है. इसे लेकर चिकित्सक ने टोल प्लाजा में मौजूद कर्मियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बगोदर के हरिहर धाम स्थित पटलावती नर्सिंग होम में कार्यरत रांची […]

बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के घंघरी स्थित टोल प्लाजा में टोल वसूली के दौरान एक चिकित्सक के साथ मारपीट व छिनतई का मामला सामने आया है. इसे लेकर चिकित्सक ने टोल प्लाजा में मौजूद कर्मियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बगोदर के हरिहर धाम स्थित पटलावती नर्सिंग होम में कार्यरत रांची के रातु रोड निवासी डॉ. प्रेम प्रकाश दुबे ने कहा कि वह अपनी कार से सोमवार रात करीब 9.30 बजे डुमरी से बगोदर लौट रहे थे.

इसी दौरान घंघरी टोल प्लाजा में टोल कर्मियों ने उनके वाहन को रोककर टोल टैक्स की मांग की. उन्होंने कहा कि वे बगोदर के पटलावती नर्सिंग होम में चिकित्सक हैं. यह सुनकर एक टोल कर्मी ने जाने के लिये कह दिया. जैसे ही वे वहां से निकले तो टोल में मौजूद 10-15 की संख्या टोल कर्मी डंडे से लैस होकर गाली-गलौज करने लगे और कार को आगे से रुकवा कर हमला कर दिया. उनकी कार का शीशा तोड़ दिया गया. उनके साथ मारपीट भी की गयी.

डॉ दुबे ने कहा है कि मारपीट से उनके सीने में गंभीर चोट लगी है. कहा है कि इस दौरान उसका पर्स भी छीन लिया गया, जिसमें दस हजार रुपये रखे थे. गले से सोने की चेन भी छीन ली, जिसका आधा हिस्सा टूट कर उनके पास रह गया है. गाडी में सवार नर्सिंग होम के संचालक बगोदर निवासी रंजीत कुमार, गिरिडीह निवासी बाला सिन्हा, बिरनी निवासी रुपेश कुमार को भी हल्की चोटें आयी हैं.

15 बने नामजद : इधर इस मामले को लेकर थाना में दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में टोल प्लाजा में कार्यरत नवीन तिवारी, पंकज सिंह, अशोक सिंह, लक्की जेठवानी, रौशन कुमार, सोनू कुमार, पिंटु कुमार, विश्वजीत माली, सौरभ कुमार, सुजीत कुमार, नीबू लाल, विनय प्रताप सिंह, विक्की कुमार, विजय शंकर राय और रजनीश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें