Advertisement
बगोदर : टोल प्लाजा में चिकित्सक से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
बगोदर थाना क्षेत्र के घंघरी स्थित टोल प्लाजा की घटना रांची के रातू रोड निवासी हैं डॉ. प्रेम प्रकाश दुबे बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के घंघरी स्थित टोल प्लाजा में टोल वसूली के दौरान एक चिकित्सक के साथ मारपीट व छिनतई का मामला सामने आया है. इसे लेकर चिकित्सक ने टोल प्लाजा में मौजूद […]
बगोदर थाना क्षेत्र के घंघरी स्थित टोल प्लाजा की घटना
रांची के रातू रोड निवासी हैं डॉ. प्रेम प्रकाश दुबे
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के घंघरी स्थित टोल प्लाजा में टोल वसूली के दौरान एक चिकित्सक के साथ मारपीट व छिनतई का मामला सामने आया है.
इसे लेकर चिकित्सक ने टोल प्लाजा में मौजूद कर्मियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बगोदर के हरिहर धाम स्थित पटलावती नर्सिंग होम में कार्यरत रांची के रातू रोड निवासी डॉ. प्रेम प्रकाश दुबे ने कहा कि वह अपनी कार से सोमवार रात करीब 9.30 बजे डुमरी से बगोदर लौट रहे थे. इसी दौरान घंघरी टोल प्लाजा में टोल कर्मियों ने उनके वाहन को रोककर टोल टैक्स की मांग की. उन्होंने कहा कि वे बगोदर के पटलावती नर्सिंग होम में चिकित्सक हैं. यह सुनकर एक टोल कर्मी ने जाने के लिए कह दिया.
जैसे ही वे वहां से निकले तो टोल में मौजूद 10-15 टोल कर्मी डंडे से लैस होकर गाली-गलौज करने लगे और कार को आगे से रुकवा कर हमला कर दिया. उनकी कार का शीशा तोड़ दिया गया. उनके साथ मारपीट भी की गयी. गाड़ी में सवार नर्सिंग होम के संचालक बगोदर निवासी रंजीत कुमार, गिरिडीह निवासी बाला सिन्हा, बिरनी निवासी रूपेश को भी हल्की चोटें आयी हैं.
15 बने नामजद : इधर इस मामले को लेकर थाना में दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में टोल प्लाजा में कार्यरत नवीन तिवारी, पंकज सिंह, अशोक सिंह, लक्की जेठवानी, रौशन कुमार, सोनू कुमार, पिन्टु कुमार, विश्वजीत माली, सौरभ कुमार आदि को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
सड़क किनारे महीनों से खड़े हैं वाहन, लग रहा जाम
स्टेट हाइवे पर अतिक्रमण के कारण सिकुड़ती जा रही हैं सड़कें
भूमिगत केबल के रोल से भी लग रहा जाम
राजधानी को स्टेट हाइवे से जोड़ने वाली कई सड़कों के किनारे केइआइ कंपनी भूमिगत केबल बिछाने का काम कर रही है. इसके चलते बहू बाजार से चुटिया, मेन रोड का इलाका, कर्बला चौक, बूटी रोड हर जगह सड़क किनारे गड्ढे खोदे गये हैं. इसके चलते भी लोगों को परेशानी हो रही है. कंपनी के कर्मी जगह-जगह मिट्टी के ढेर, बंच केबल के बंडल और उसके खाली रोल को सड़क किनारे ही छोड़ दे रहे हैं. आयकर कार्यालय, ओल्ड हजारीबाग रोड और कर्बला चौक के पास ऐसे कई रॉल सड़क किनारे जगह घेरे कबाड़ की तरह पड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement