बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के औरा स्थित हाट बाजार से चोरी हुए सब्जी लदा एक पिकअप वैन को चार घंटे बाद बगोदर पुलिस ने बरकट्ठा पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया. हालांकि चोरी में शामिल एक भी अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है. बताया जाता है कि औरा निवासी चंदन कुमार गुप्ता सब्जी लदा पिकअप वैन (जेएच 10 यू 0329) को शुक्रवार देर रात करीब एक बजे अपने घर के बाहर खड़ा कर अपने घर में सो गया.
इसी दौरान देर रात को ही चोरों ने वाहन की चोरी कर ली. चंदन की मां देर रात करीब दो बजे उठी तो वाहन गायब मिला. इसकी सूचना उन्होंने पुत्र को दी. पुत्र ने तत्काल यह जानकारी बगोदर पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी ली. पुलिस ने तत्काल छापेमारी अभियान चलाया. इसके साथ ही डुमरी और बरकट्ठा पुलिस को भी सूचना दी गयी. बगोदर पुलिस बरकट्टा पहुंची और दोनों पुलिस ने संयुक्त रूप से बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बरमा गांव से सुबह करीब छह बजे वाहन को बरामद कर लिया.