14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना संघर्ष के कोई मुकाम हासिल नहीं होता : पूजा शर्मा

छठ में अपने घर फुसरो में शर्मा निवास पहुंचीं टीवी कलाकार फुसरो : फुसरो बाजार स्थित शर्मा कॉलोनी निवासी टीवी अभिनेत्री पूजा शर्मा रविवार की शाम अपने शर्मा निवास पर पहुंची. समाजसेवी स्व कामेश्वर शर्मा की पुत्री पूजा हर वर्ष की तरह इस बार भी छठ के मौके पर अपनी मां ज्ञांति शर्मा के पास […]

छठ में अपने घर फुसरो में शर्मा निवास पहुंचीं टीवी कलाकार

फुसरो : फुसरो बाजार स्थित शर्मा कॉलोनी निवासी टीवी अभिनेत्री पूजा शर्मा रविवार की शाम अपने शर्मा निवास पर पहुंची. समाजसेवी स्व कामेश्वर शर्मा की पुत्री पूजा हर वर्ष की तरह इस बार भी छठ के मौके पर अपनी मां ज्ञांति शर्मा के पास आयी थी. अभिनेत्री पूजा शर्मा अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं और टीवी धारावाहिक में लोकप्रिय चेहरा बन चुकी पूजा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिना संघर्ष के कोई भी मुकाम हासिल नहीं होता है.

कहा कि जीवन में बड़ी कामयाबी और अपनी पहचान बनाने के लिए युवतियों को हिम्मत के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. पूजा ने कहा कि युवतियां निडर होकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ें. समाज में नाम, शोहरत, प्रतिष्ठा, तरक्की आदि संघर्ष से ही हासिल किये जा सकते हैं. आज बेटियों को किसी भी लिहाज से कम नहीं आंका जा सकता. वे हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं. कहा कि धारावाहिक एवं बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए खुद में टैलेंट के साथ-साथ आत्मविश्वास से ही मुकाम पाया जा सकता है.

झारखंड प्रतिभा की खान : अपनी संघर्ष गाथा बयां करते हुए पूजा ने कहा कि छोटे पर्दे पर भी अच्छे रोल के लिए ढेरों चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता. बस जरूरत है बेहतर प्रस्तुति की. कहा कि झारखंड में भी प्रतिभावान कलाकार व खिलाड़ियों की कमी नहीं है. झारखंड ने देश का नाम रोशन करनेवाले कई दिग्गज खिलाड़ी दिये. झारखंड वासियों के लिए गर्व की बात है.

एक दशक से जुड़ी है टीवी इंडस्ट्रीज से : पिछले एक दशक से अभिनेत्री पूजा शर्मा टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. पूजा ने धारावाहिक से लेकर कई रियलिटी शो में भी काम किया है. उन्होंने बताया कि पहला शो स्टार प्लस पर तीन सालों तक चले चर्चित धारावाहिक “प्रीत लगायी सजना..” रहा है.

इसके बाद से एनडीटीवी इमेजिन के शो ज्योति, प्यार तूने क्या किया, महादेव, नागिन वन, मेरे अंगने में, गंगा सहित सीआइडी, सावधान इंडिया, एंड टीवी के चर्चित हॉरर शो लाल इश्क के लिए काम कर लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं. साथ ही वाटिका एड जैसे विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं. मौके पर पूजा की मां ज्ञांति शर्मा के अलावे मामा दिनेश शर्मा, वार्ड पार्षद भारत वर्मा, युवा व्यवसायी संघ के कोषाध्यक्ष सुशांत राइका, राकेश मालाकार, आशीष दत्त, राज सोनी, विवेक पाठक आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें