सरिया थाना क्षेत्र के मोकामो गांव में सोमवार को घटी थी घटना
दो अपराधियों ने मां के हाथ से बच्ची को छीनकर फेंक दिया था कुएं में
हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के मोकामो गांव में सोमवार की शाम एक महिला की गोद से बच्ची को छीन कर कुआं में फेंकने की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश और मातम है. घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं. मंगलवार को बच्ची का शव दोपहर तक उसके घर में ही पड़ा रहा. लोग घर के पुरुष सदस्यों के आने का इंतजार करते रहे.
इस संबंध में मौलाना जाहिर हुसैन ने कहा कि पीड़ित परिवार के घर मृतका की मां, दादी तथा चाची के अलावा चार छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं. पुरुष वर्ग के सभी लोग मुंबई, रांची आदि जगहों में काम करते हैं. पिता भी मुंबई में काम करते हैं ऐसे में पिता के साथ-साथ अन्य परिजनों का इंतजार किया जा रहा है. सभी के आने के बाद ही शव को मिट्टी दी जायेगी.
क्या है मामला : मोकामो गांव में सोमवार की शाम को इजाज अंसारी की पत्नी जहाना खातून अपनी नवजात बच्ची खुशी खातून (11माह) को लेकर मुहर्रम का अखाड़ा देखने घर से लगभग 50 मीटर दूर गयी थी. इस बीच उसे याद आया कि वह घर के दरवाजे में ताला लगाना भूल गयी है. कुछ देर बाद वह पुन: घर पहुंची तो अंदर से कुछ आवाज सुनाई दी.
बाहर से ही खिड़की से झांक कर देखने पर दो अंजान लोग दिखाई दिये, जबकि एक व्यक्ति कमरे के दरवाजे पर खड़ा था. जहाना ने आवाज लगायी तो दोनों लोग बाहर निकले और इसी क्रम में जहाना की गोद से उसके नवजात बच्चे को भी छीन कर भागने लगे. गांववाले बताते हैं कि जहाना ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी तो लोग पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे. इस बीच जब कुआं के पास देखा गया कुआं के अंदर बच्ची का शव तैर रहा था,जिसे बाहर निकाला गया.