बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गोपालडीह के समीप शुक्रवार सुबह नौ बजे मिनी ट्रक व हाइवा में टक्कर हो गयी. घटना में ट्रक के मालिक बिहार के दावनगर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी शौकत अली की मौत हो गयी. बताया जाता है कि जानवर को बचाने के क्रम में कोलकाता से बिहार जा रहे मिनी ट्रक ने उसी दिशा में जा रहे एक हाइवा को टक्कर मार दी.
घटना में ट्रक का चालक बाल-बाल बच गया. वहीं बगल में बैठे मालिक की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक का चालक मालिक को छोड़ कर भाग निकला. इधर, घटना के बाद हाइवा चालक भी गाड़ी लेकर फरार हो गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.
घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है. मृतक के भाई फिरोज अंसारी ने बगोदर थाना में बताया कि उसका भाई कोलकाता से बिहार मिनी ट्रक में बिस्कुट लेकर जा रहा था. इसी दौरान गोपालडीह के समीप हुई घटना में उसकी मौत हो गयी.