देवरी के उमवि जमडीहा में शौचालय के गड्ढे में डूबने से मंगलवार को हो गयी थी सुमंत की मौत
Advertisement
छात्र सुमंत की मौत के बाद गांव में मातम, स्कूल में लटका रहा ताला
देवरी के उमवि जमडीहा में शौचालय के गड्ढे में डूबने से मंगलवार को हो गयी थी सुमंत की मौत देवरी : देवरी के उमवि जमडीहा में छह वर्षीय छात्र सुमंत की मौत के बाद गांव में बुधवार को भी मातम पसरा रहा. घटना से आहत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसके पूर्व छात्र […]
देवरी : देवरी के उमवि जमडीहा में छह वर्षीय छात्र सुमंत की मौत के बाद गांव में बुधवार को भी मातम पसरा रहा. घटना से आहत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसके पूर्व छात्र के शव का अंत्यपरीक्षण करवाये जाने के बाद मंगलवार की रात में छात्र का शव गांव पहुंचा तो मातम पसर गया.
परिजनों के आंसू थम नहीं रहे थे. परिजनों को रोते-बिलखते देख ग्रामीण भी अपनी आंसू रोक नहीं सके. इधर बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमडीहा में भी ताला लटका रहा. ग्रामीण संजय पांडेय, पवन पांडेय, प्रदीप तिवारी, अकलेश्वर वर्मा, संदीप वर्मा, कामदेव राम, धनेश्वर वर्मा आदि का कहना है कि जब तक विद्यालय में दूसरे शिक्षक को नियुक्त नहीं किया जाता है. तब तक बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जायेगा. ग्रामीणों द्वारा गांव के दोनों आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत कर्मियों को भी हटाने की मांग की गयी है.
क्या है मामला : बीते मंगलवार की सुबह को उमवि जमडीहा में बने शौचालय के गड्ढे में डूब जाने से गुड्डू वर्मा के छह वर्षीय पुत्र सुमंत कुमार की मौत हो गयी थी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बंधक बना लिया गया था. इस दौरान विद्यालय पहुंचे बीइइओ से गांव के ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को हटाने व प्रबंधन समिति को भंग करने की मांग की गयी थी. इस दौरान बीइइओ हरिदत्त ठाकुर द्वारा विद्यालय के शिक्षक को हटाने का आश्वासन दिया गया था.
हटाये गये शिक्षक : इधर बीइइओ हरिदत्त ठाकुर ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों को हटा दिया गया है. शीघ्र ही उक्त विद्यालय में दूसरे शिक्षक को नियुक्त कर विद्यालय का संचालन शुरू करवाया जायेगा.
यूडी केस दर्ज : विद्यालय के खोदे गये गड्ढे में बच्चे की मौत मामले को लेकर देवरी थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने बताया छात्र की मौत के मामले में उसके पिता द्वारा दिये गये आवेदन पर किसी भी व्यक्ति पर किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement