उत्पाद निरीक्षक के आवेदन पर न्यायालय में दर्ज हुआ मामला
Advertisement
नकली शराब व स्प्रिट बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज
उत्पाद निरीक्षक के आवेदन पर न्यायालय में दर्ज हुआ मामला दो दिनों पूर्व बिरनी के मनिहारी निवासी भीम साव के घर हुई थी छापेमारी बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र बंगराकला पंचायत अंतर्गत मनिहारी गांव निवासी भीम साव के घर से नकली विदेशी शराब, स्प्रिट की बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी उत्पाद निरीक्षक […]
दो दिनों पूर्व बिरनी के मनिहारी निवासी भीम साव के घर हुई थी छापेमारी
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र बंगराकला पंचायत अंतर्गत मनिहारी गांव निवासी भीम साव के घर से नकली विदेशी शराब, स्प्रिट की बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी उत्पाद निरीक्षक त्रिपुरारी कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि उत्पाद अधीक्षक को शिकायत मिल रही थी कि मनिहारी निवासी भीम साव के घर पर अवैध तरीके से नकली विदेशी शराब बनायी जा रही है. इसी सूचना पर सोमवार की शाम छापेमारी की गयी. इस दौरान भारी मात्रा में खाली बोतल, ढक्कन (कॉर्क) रैपर समेत 40 लीटर स्प्रिट व 24 लीटर नकली विदेशी शराब बरामद किया गया था.
धंधेबाज की खोज में छापेमारी : इधर उत्पाद निरीक्षक त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान मनिहारी निवासी भीम साव फरार हो गया था. ऐसे में भीम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. प्राथमिकी न्यायालय में दर्ज करायी गयी है.
लंबे समय से चल रहा था धंधा : इधर बताया जाता है कि बिरनी में लंबे समय से अवैध शराब के निर्माण का धंधा चल रहा है. यहां पर स्प्रिट में केमिकल मिलाकर नकली शराब बनायी जाती है. इसके बाद शराब की बिक्री प्रखंड के अलावा समीप के इलाके में की जाती है. वहीं मौका मिलते ही इस शराब को बिहार तक पहुंचाया जाता है. शराब में जिस स्प्रिट को मिलाया जाता है उसे पहुंचाने का काम हीरोडीह, डुमरी के कुछ लोग करते हैं. यह स्थिति बिरनी से सटे दूसरे प्रखंड की भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement