बेंगाबाद थाना इलाके के बनहती का मामला, एक युवक से पूछताछ
Advertisement
घर के शौचालय से लोडेड पिस्टल और बारूद बरामद
बेंगाबाद थाना इलाके के बनहती का मामला, एक युवक से पूछताछ बेंगाबाद :बेंगाबाद के बनहती गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने बम बनाने में प्रयुक्त बारूद व पिस्टल बरामद किया है. यह कार्रवाई थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में शनिवार की देर रात की गयी. पिस्टल व बारूद को इसी गांव […]
बेंगाबाद :बेंगाबाद के बनहती गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने बम बनाने में प्रयुक्त बारूद व पिस्टल बरामद किया है. यह कार्रवाई थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में शनिवार की देर रात की गयी. पिस्टल व बारूद को इसी गांव के एक शौचालय के समीप बालू भरकर रखे गये जार से बरामद किया गया है.
मौके पर पुलिस ने उक्त शौचालय मालिक के घर से एक युवक को भी पकड़ा है. कहा जा रहा है कि पिस्टल लोडेड है. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर के शौचालय में बारूद व एक पिस्टल छुपाकर रखा गया है. थाना प्रभारी ने इसकी सूचना एसडीपीओ को दी और उसके बाद दलबल के साथ छापा मारा.
दहशत में है ग्रामीण : गांव से पिस्टल व बम के बारूद की बरामदगी की जानकारी रविवार को ग्रामीणों को लगी. ग्रामीण डरे हुए हैं और स्पष्ट कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं. हालांकि, यह कहा जा रहा है कि जिस युवक को पुलिस पकड़ कर ले गयी है, वह दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है. हाल के दिनों में वह अपने घर बनहती आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement