गिरिडीह : शराब व डेंड्राइट के नशे का आदी हो चुके एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना पचंबा थाना इलाके के चैताडीह की है. मृतक इसी गांव का 28 वर्षीय अन्नू उर्फ मजीद अंसारी है. सूचना पर पहुंचे पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Advertisement
नशे के लिए पैसे नहीं मिले तो लगा ली फांसी
गिरिडीह : शराब व डेंड्राइट के नशे का आदी हो चुके एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना पचंबा थाना इलाके के चैताडीह की है. मृतक इसी गांव का 28 वर्षीय अन्नू उर्फ मजीद अंसारी है. सूचना पर पहुंचे पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज […]
थाना प्रभारी को मृतक की मां मरियम खातून ने बताया कि उसकी बहू बच्चों के साथ मायके गयी थी. मजीद पत्नी बच्चों के साथ अलग रहता था. वह अकेले ही अपने घर में सोया हुआ था. सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो वह उसे जगाने के लिए गयी.
काफी देर तक दरवाजा खटखटाया गया उसके आसपास के लोगों को बुलाकर दरवाजा को तोड़ा गया तो देखा कि मजीद ने मकान की छत से फांसी लगाकर जान दे दी है. सूचना पाकर पहुंची मृतक की पत्नी ने बताया कि मजीद हमेशा शराब और डेंड्राइट का नशा करता था और घर में हमेशा झगड़ा करता था. चार दिन पहले भी घर के राशन को लेकर झगड़ा हुआ था, जिससे नाराज होकर वह मायके चली गयी थी.
क्या कहते हैं थानेदार
मामले की जांच के बाद थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने कहा कि छानबीन में पता चला कि मजीद शराब व डेंड्राइट के नशे का आदी हो चुका था. संभवत: नशा के लिये पैसा नहीं मिलने के कारण ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. कहा कि नशा के आदि हो चुके लोगों को काउंसेलिंग की आवश्यकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement