जिला स्तरीय कमल क्लब का गठन
गिरिडीह : समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय कमल क्लब का गठन किया गया. चुनाव के माध्यम से 11 सदस्यों का चयन हुआ. इसमें प्रखंड स्तरीय कमल क्लब के सदस्य व पदाधिकारियों ने भाग लिया. कुल 144 मतों में 133 वोट विभिन्न पदों के लिए पड़े. सदर प्रखंड अंतर्गत हरसिंहरायडीह निवासी रंजीत कुमार राय सर्वाधिक 45 मत प्राप्त कर कमल क्लब के अध्यक्ष बने.
जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी डुमरी निवासी दीपक कुमार को 34 मत मिले. इसी प्रकार उपाध्यक्ष के दो पद के लिए चुनाव कराया गया. मोतीलेदा बेंगाबाद के छोटेलाल यादव को 54 व रांगामाटी डुमरी के महेंद्र साव को 33 मत मिले. सचिव के एक पद के लिए हुए चुनाव में बेलवाना तिसरी के सुनील साव 44 मत लाकर विजय घोषित किये गये.
उनके प्रतिद्वंद्वी बल्हारा धनवार निवासी अमजद अली को 37 मत मिले. उप सचिव के दो पद के लिए घुटिया पेसरा सरिया निवासी मुकेश यादव को 41 मत तथा असको देवरी निवासी पवन कुमार राय को 32 मत मिले. कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए हरियाडीह देवरी निवासी रघु मरांडी 39 मत लाकर जीते. कार्यकारिणी समिति के पांच पद के लिए खुखरा निवासी संजीत कुमार को 35 मत, शाली, जमुआ निवासी सद्दाम हुसैन को 31 मत, बल्हारा धनवार निवासी सिकंदर प्रसाद वर्मा को 25 मत तथा बड़कीटांड़ बेंगाबाद निवासी मोतीलाल बेसरा को 22 मत मिले.
वोटिंग प्रक्रिया की अगुआई डीसी राजेश कुमार पाठक ने की. संचालन समिति में डीडीसी मुकुंद दास, जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो, बीस सूत्री उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, जिला खेलकूद पदाधिकारी ज्येाति वंदना कुजूर मौजूद थे. निर्वाची पदाधिकारी के रूप में उपस्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी डाॅ सुदेश कुमार ने बताया कि कमल क्लब के गठन के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिये गये.