हीरोडीह थाना क्षेत्र के करिहारी का मामला
Advertisement
विवाहिता से मारपीट, शिकायत
हीरोडीह थाना क्षेत्र के करिहारी का मामला पीड़िता के पिता ने जमुआ थाना में दिया आवेदन जमुआ : हीरोडीह थाना क्षेत्र करिहारी में एक विवाहिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामले को ले पीड़िता सुंदरी देवी (25 वर्ष, पति कुश पंडित) के पिता नावाडीह(जमुआ) निवासी बलदेव पंडित ने जमुआ थाना में आवेदन […]
पीड़िता के पिता ने जमुआ थाना में दिया आवेदन
जमुआ : हीरोडीह थाना क्षेत्र करिहारी में एक विवाहिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामले को ले पीड़िता सुंदरी देवी (25 वर्ष, पति कुश पंडित) के पिता नावाडीह(जमुआ) निवासी बलदेव पंडित ने जमुआ थाना में आवेदन देकर जांच व कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी छह वर्ष पूर्व हीरोडीह थाना के करिहारी निवासी नकुल पंडित के पुत्र कुश पंडित के साथ की थी. शादी के बाद मेरी बेटी के साथ ससुराल वाले बराबर तंग तबाह व मारपीट करते रहते थे.
मेरी समधन हिरवा देवी ने तीन बार बेटी को जान से मारने का प्रयास किया. इसके बाद भी मामले को ले कई बार आपस में बैठक व समझौता कर मामले को शांत किया गया. इस बीच गुरुवार की सुबह मेरे दामाद के भाई मुकेश पंडित ने मोबाइल से सूचना दी कि आपकी बेटी को मिरगी बीमारी हो गया है आप लोग आकर देख लें. जब हमलोग करिहारी जाने लगे तो खोरीमहुआ चौक पर मेरी बेटी एक ऑटो में बेहोशी की हालत में बेसुध पड़ी थी.
वहां से किसी तरह उसे दुबे नर्सिंग होम जमुआ में भर्ती कराया. जहां से उसे रेफर कर दिया गया. इधर, सुंदरी देवी के पति कुश पंडित ने कहा कि पत्नी उसकी बात नहीं सुन रही थी, इसी बात को ले एक थप्पड़ मारा तो वह बेहोश हो गयी. इसके बाद उसे इलाज के लिये लाया गया. कहा कि उसके ससुर का आरोप निराधार है. इधर, आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement