डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के कोठी बगीचा के समीप बाइपास सड़क पर गुरुवार को टेलर की चपेट में आने से बाइक सवार राजेंद्र प्रसाद की मौके पर मौत हो गयी, वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बासुदेव महतो व द्वारिका महतो को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया.
Advertisement
टेलर के धक्के से बाइक सवार की मौत, दो जख्मी
डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के कोठी बगीचा के समीप बाइपास सड़क पर गुरुवार को टेलर की चपेट में आने से बाइक सवार राजेंद्र प्रसाद की मौके पर मौत हो गयी, वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बासुदेव महतो व द्वारिका महतो को इलाज के […]
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बासुदेव महतो को धनबाद रेफर कर दिया गया. राजेंद्र प्रसाद शादी समारोह में टेंट व बाजा लगाने का काम करता था. दुर्घटना के बाद चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया.
बताया जाता है कि गोमो के साउथ कॉलोनी निवासी राजेंद्र प्रसाद टेंट और बाजा लगाने के सिलसिले में पोखरिया से गोमो लौट रहा था. बाइक में उसके साथ पोखरिया निवासी बासुदेव महतो व द्वारिका महतो भी थे, जो शादी का कार्ड बांटने गोमो जा रहे थे. इसी क्रम में हेठटोला से समीप उसी दिशा से आ रही ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी. बासुदेव महतो ट्रेन का चालक है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.
सड़क दुर्घटना में एक गंभीर
देवरी. चतरो-सरौन मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के सुखलजोरिया के पास बाइक से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मेहाबांक निवासी गुड़ा सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि गुड़ा सिंह गुरुवार की शाम को केंदुआकोला स्थित अपने ससुराल से वापस अपने घर मेहाबांक लौट रहे थे. इसी क्रम में सुखलजोरिया के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया. जिससे गुड़ा सिंह बाइक समेत गिर कर घायल हो गये. इधर घायल गुड़ा सिंह को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती करवाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement